follow us:

Search
Close this search box.

चिता पर लेटी महिला की अचानक चलने लगी सांसे,परिजन लेकर दौड़े हॉस्पिटल,लेकिन डॉ. ने फिर मृत् घोषित कर दिया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाली (राजस्थान) 23 जनवरी। पाली जिले के जाडन गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक महिला को एक ही दिन में दो बार मृत घोषित किया गया। यह मामला झुंझुनूं में हुई ऐसी ही घटना की याद दिलाता है। घटना के अनुसार, गुड्डी (25) नामक महिला सुबह चाय बनाते समय अचानक बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे तुरंत जाडन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी कि अचानक महिला की सांसें चलने लगीं। परिजन उसे दोबारा पाली के बांगड़ अस्पताल ले गए, जहां उसे फिर से मृत घोषित कर दिया गया।

चिता पर आग लगाते ही जिंदा हो गई महिला

मृतका के रिश्तेदार दलाराम ने बताया कि गुड्डी की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उसके तीन छोटे बच्चे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पाली के बांगड़ अस्पताल के डॉक्टर रोयमोन जोसफ ने बताया कि जब मरीज को यहां लाया गया तब वह मृत थी। लेकिन परिवार के सदस्य ने पुलिस को बताया कि अचानक उसकी सांस चलने लगी थी । अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच में यह खबर आग की तरह फैल गई । परिवार के लोग गुड्डी को लेकर फिर से अस्पताल पहुंचे ।‌लेकिन डॉक्टर ने उसे फिर से मृत घोषित कर दिया ।

मौत के बाद जिंदा होने पर डॉक्टरों ने बताई ये वजह

25 साल की गुड्डी देवी के तीन बच्चे हैं ।‌3 महीने पहले ही गुड्डी ने एक बेटी को जन्म दिया है । इससे पहले 5 साल की बेटी और 4 साल का बेटा और है गुड्डी के पति केवल चंद से उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी। डॉक्टर का मानना है कि यह कार्डियक अरेस्ट का केस है कई बार इस तरह के केस में फिर से सांस चलने लगती है, हालांकि यह रेयरेस्ट टू रेयर केस में होता है।

रिश्तेदार ने बताया कि

मृतका के रिश्ते के जेठ दलाराम ने बताया कि सुबह गुड्डी की चाय बनाते समय तबियत बिगड़ी। नब्ज चेक की तो उसकी सांसे नहीं चल रही थी। अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। इस दौरान परिवार की एक महिला को लगा कि गुड्डी सांसे चल रही है। इस पर उसे तुरंत बांगड़ हॉस्पिटल लेकर आए। जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नहीं लाए हॉस्पिटल

मामले में जाडन phc के डॉक्टर नरपत सिंह ने बताया कि आज ऐसे किसी महिला को हॉस्पिटल नहीं लाया गया।

झुंझुनूं में भी मर चुका युवक हो गया था जिंदा
झुंझुनूं में भी हुआ था ऐसा ही मामला कुछ महीने पहले झुंझुनूं में भी एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह जीवित था। इन घटनाओं ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग