Search
Close this search box.

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की साजिश में शामिल बताया जा रहा है।

फायरिंग से पहले दी गई थी फोन पर धमकी प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात से पहले पीड़ित को फोन पर धमकी दी गई थी, जिसमें फिरौती की मांग की गई थी। इस पहलू को लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है कि क्या शिव सिंह सीधे तौर पर रंगदारी मांगने वाले नेटवर्क का हिस्सा है।

सूत्रों के अनुसार, सात राउंड फायरिंग के जरिए आरोपियों ने जानबूझकर दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की।

रोहित गोदारा और हरि बॉक्सर गैंग से जुड़ाव की जांच पुलिस को यह भी संदेह है कि इस फायरिंग का संबंध कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और हरि बॉक्सर गैंग से हो सकता है।

वारदात के तुरंत बाद हरि बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी, जिससे शक की सुई सीधे इस गैंग की ओर मुड़ गई।

हालांकि, हरि बॉक्सर और रोहित गोदारा की गैंग आपस में प्रतिद्वंद्वी मानी जाती हैं, ऐसे में पुलिस यह भी जांच रही है कि इस फायरिंग के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन है हरि बॉक्सर खुद या कोई तीसरा पक्ष जो गैंगवार को बढ़ावा देना चाहता है।

शिव सिंह से नेटवर्क की जानकारी जुटाने की कोशिश

पुलिस की क्राइम ब्रांच और इंटेलिजेंस यूनिट अब शिव सिंह से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके किः

फायरिंग में शामिल अन्य लोग कौन थे?

किसके कहने पर यह हमला किया गया?

क्या इसमें बीकानेर के किसी लोकल गैंग का भी हाथ है?

धमकी देने और फिरौती मांगने के पीछे की असली मंशा क्या थी?

बीकानेर पुलिस हर एंगल से कर रही जांच पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के नेतृत्व में एक विशेष टीम इस केस की हर एंगल से जांच कर रही है तकनीकी सर्विलांस से लेकर स्थानीय खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है।

वारदात की गंभीरता को देखते हुए शहर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है और कई संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग

मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की