Search
Close this search box.

शहर में स्पा सेंटर के नाम पर धड़ल्ले से चल रहा अनैतिक काम,प्रशासन की आंखे बंद।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर शहर में बेखौफ स्पा सेंटरों की आड़ में देहव्यापार का काम आज भी अनवरत जारी है अभी हाल ही में कोटगेट पुलिस ने सिओ सिटी संत श्रवण दास के नेतृत्व में एक स्पा सेंटर पर कार्यवाही की थी लेकिन स्पा सेंटर संचालकों के हौसले इतने बुलंद हैं की अभी भी शहर में इन स्पा सेंटरों में बिना पुलिस के खौफ के देहव्यापार का काम चल रहा है अगर सुत्रो की मानें तो सभी स्पा सेंटर संचालकों ने अपने थाना क्षेत्र में थाने के किसी पुलिसकर्मी के साथ सांठगांठ कर रखी है जिन्हें यह स्पा सेंटर संचालक हर महीने एक मोटी रकम देते हैं और इसी के बल पर इतराते हुए खुले आम कहते हैं हमारी तो फलां फलां थाने में सेंटिंग है अभी हाल ही में हुई पुलिस कार्यवाही के बाद बहुत से स्पा सेंटर संचालकों को इतराते हुए यह कहते सुना गया की हमारे पास तो पहले ही थाने से फोन आ गया था हम आपको बता दें बीकानेर में पचास से ज्यादा स्पा सेंटर चल रहै है जहां मसाज के नाम पर देहव्यापार का काम जोरों पर है सबसे ज्यादा स्पा सेंटर कोटगेट थाना क्षेत्र में चल रहे हैं वहीं अब स्पा सेंटर संचालकों ने बीकानेर के शहरी परकोटे में भी अपना यह गंदा काम शुरू कर रखा है बीकानेर के हद्बय स्थल कोटगेट के अंदर आज की तारीख में पांच स्पा सेंटर चल रहे हैं जिनमें मसाज के नाम पर देहव्यापार का काम चल रहा है
रेड रोज स्पा सेंटर विजय शौपिंग मोल के पास
गोल्डन स्पा सेंटर विजय शौपिंग मोल के पास फ्लोरा एंजल्स स्पा सेंटर जोशिवाडा एप्पल थाइ स्पा किशन स्विटस के पास
संजीवनी स्पा सब्जी मंडी के अंदर खुले आम देहव्यापार के काम में लगे हैं और शहर के माहौल को खराब कर रहे हैं अब देखना यह है की प्रशासन बीकानेर में चल रहे इन अवैध स्पा सेंटरों पर कब ताले लगाता है या स्पा सेंटर संचालकों और पुलिस की सांठगांठ से यह अवैध कारोबार शहर में युही बदस्तूर जारी रहेगा।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की

माली सैनी समाज के तीन दिवसीय गौरव गाथा अवार्ड का आज शुभारंभ,हजारों प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर। माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह 12, 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने जा