Search
Close this search box.

शहर में स्पा सेंटर के नाम पर धड़ल्ले से चल रहा अनैतिक काम,प्रशासन की आंखे बंद।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर शहर में बेखौफ स्पा सेंटरों की आड़ में देहव्यापार का काम आज भी अनवरत जारी है अभी हाल ही में कोटगेट पुलिस ने सिओ सिटी संत श्रवण दास के नेतृत्व में एक स्पा सेंटर पर कार्यवाही की थी लेकिन स्पा सेंटर संचालकों के हौसले इतने बुलंद हैं की अभी भी शहर में इन स्पा सेंटरों में बिना पुलिस के खौफ के देहव्यापार का काम चल रहा है अगर सुत्रो की मानें तो सभी स्पा सेंटर संचालकों ने अपने थाना क्षेत्र में थाने के किसी पुलिसकर्मी के साथ सांठगांठ कर रखी है जिन्हें यह स्पा सेंटर संचालक हर महीने एक मोटी रकम देते हैं और इसी के बल पर इतराते हुए खुले आम कहते हैं हमारी तो फलां फलां थाने में सेंटिंग है अभी हाल ही में हुई पुलिस कार्यवाही के बाद बहुत से स्पा सेंटर संचालकों को इतराते हुए यह कहते सुना गया की हमारे पास तो पहले ही थाने से फोन आ गया था हम आपको बता दें बीकानेर में पचास से ज्यादा स्पा सेंटर चल रहै है जहां मसाज के नाम पर देहव्यापार का काम जोरों पर है सबसे ज्यादा स्पा सेंटर कोटगेट थाना क्षेत्र में चल रहे हैं वहीं अब स्पा सेंटर संचालकों ने बीकानेर के शहरी परकोटे में भी अपना यह गंदा काम शुरू कर रखा है बीकानेर के हद्बय स्थल कोटगेट के अंदर आज की तारीख में पांच स्पा सेंटर चल रहे हैं जिनमें मसाज के नाम पर देहव्यापार का काम चल रहा है
रेड रोज स्पा सेंटर विजय शौपिंग मोल के पास
गोल्डन स्पा सेंटर विजय शौपिंग मोल के पास फ्लोरा एंजल्स स्पा सेंटर जोशिवाडा एप्पल थाइ स्पा किशन स्विटस के पास
संजीवनी स्पा सब्जी मंडी के अंदर खुले आम देहव्यापार के काम में लगे हैं और शहर के माहौल को खराब कर रहे हैं अब देखना यह है की प्रशासन बीकानेर में चल रहे इन अवैध स्पा सेंटरों पर कब ताले लगाता है या स्पा सेंटर संचालकों और पुलिस की सांठगांठ से यह अवैध कारोबार शहर में युही बदस्तूर जारी रहेगा।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

गहने चमकाने के बहाने ठगी: बुजुर्ग दंपती से 7 तोले सोने के आभूषण ले उड़े दो ठग,पूजा बर्तन चमकाने का दिया झांसा, गैस पर चढ़ाए गहने लेकर हुए फरार

पूजा बर्तन चमकाने का दिया झांसा, गैस पर चढ़ाए गहने लेकर हुए फरार फलोदी जोधपुर फलोदी शहर की व्यासों की गली में मंगलवार को दिनदहाड़े

अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर में इस वर्ष भव्य रथ यात्रा 8 जुलाई 2025 को निकाली गई।

बीकानेर। इस्कॉन के केंद्र प्रभारी श्री संकर्षण प्रिय दास जी ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की महिमा बताते हुए बताया कि जगन्नाथ जी ही कलयुग

ग्राम विकास अधिकारी व बीडीओ में चले लात घुसे,पी.बी.एम में भर्ती,कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बीकानेर। जिले के नोखा बीडीओ व ग्राम विकास अधिकारी के बीच मारपीट में ग्राम विकास अधिकारी के चोटें आई है। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया