बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि पुलिस टीम ने जम्भेश्वर नगर निवासी 23 वर्षीय कैलाश विश्नोई को पकड़ा है। जिससे चोरी की गई सोने की चैन भी बरामद कर ली गई है। कैलाश के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के क ई प्रकरण दर्ज है। इससे पहले भी इस मामले में जम्भेश्वर निवासी 18 वर्षीय प्रदीप विश्नोई को पकड़ा था। जिससे तीन हजार की नकदी भी बरामद की। जिससे पूछताछ के आधार पर दूसरे आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब रहे कि तीन नवम्बर को मुरलीधर व्यास कॉलोनी में मकान का ताला तोड़कर दो जनों ने चालीस ग्राम की सोने की चैन व एक लाख रूपये की नकदी चुरा ली थी। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके आधार पर ही दोनों आरोपियों की पहचान हो पाई।

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग
मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो


