follow us:

Search
Close this search box.

जगद्गुरु बोले-सरकार गोमांस निर्यात पर मौत की सज़ा दे,जो सरकार गाय की रक्षा नही कर सकती,हिन्दू उसे वोट न देने का संकल्प ले।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जगद्‌गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा– केंद्र सरकार गोमांस निर्यात पर मृत्युदंड (मौत) की सजा दे। गाय की रक्षा के लिए कड़ा कानून बनाए। वरना हिंदू ये संकल्प लेंगे कि गाय की रक्षा नहीं करने वालों को जीवन में कभी वोट नहीं देंगे।

उन्होंने कहा- सरकारें गाय को माता नहीं मानती, इसलिए देश में गाय काटी जा रही है। सरकार में बैठे लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि जैसे लोगों के वर्चस्व से आप स्थिर हुए हैं। वैसे आपको उतारा भी जा सकता है। जब गौ माता को पशु सूची से हटाकर राष्ट्र और राज्य माता का दर्जा दिया जाएगा, तब प्रत्येक गौ भक्त खुशी से झूम उठेगा और नृत्य करेगा। अभी यह अवसर हमको नहीं मिला है।

दरअसल, गाय को राष्ट्र और राज्य माता का दर्जा दिलाने के लिए शुक्रवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में गौ ध्वज की स्थापना की गई। कार्यक्रम जगद्‌गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान उन्होंने ये बातें कही।

राजस्थान सरकार से उम्मीद, गाय को राज्य माता की मान्यता देगी

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा- महाराष्ट्र सरकार ने गाय को राज्य माता का दर्जा देकर गो भक्तों की भावनाओं को समझा और मान्यता दी। राजस्थान की सरकार भी मान्यता देगी, ऐसा हम मानते हैं। हमें लगता है राजस्थान सरकार भी इसके लिए कानून लाएगी और लागू करेगी।

शंकराचार्य ने कहा- एक जगह गाय की हत्या पर रोक है वहां से ट्रकों में भरकर, जहां रोक नहीं है वहां ले जाकर कत्ल करते हैं। इसलिए हमने सोचा कि भारत के सभी प्रदेशों में चलकर इस बात को उठाना चाहिए और सब जगह पर एक जैसा कानून बनवाना चाहिए ।

उन्होंने कहा- हमारे इतिहास में न जाने कितने गौ भक्त हुए हैं, जिन्होंने गाय की रक्षा के लिए अस्त्र-शस्त्र उठाए हैं। उनको कभी गुंडा नहीं कहा गया। इसलिए जब उनको कोई गुंडा कहता है तो पीड़ा होती है। वही बात हमने कही है कि गाय का रक्षक कभी भी गुंडा नहीं हो सकता। यदि कोई हमारी मां-बहन की आबरू पर आघात करेगा तो हम शांत कैसे रह सकते हैं। गाय हमारी मां है और बात अगर उसके प्राण पर आएगी तो उसे हम सहन नहीं करेंगे।

शंकराचार्य ने कहा- सरकार हम हिंदुओं का वोट लेती है और हमारी ही माता को बोटी-बोटी कर बेचा जाता हो, दोनों कैसे चलेगा? या तो हमारा वोट लेना बंद करो या तो हमारी भावना के अनुसार गौ माता का सम्मान करो। वह लेना तो बंद क्या करेंगे, हम उन्हें वोट देना ही बंद कर देंगे। यही निर्णय हमारा है।

गाय को संविधान में भी स्थान दिया गया है

उन्होंने कहा- शास्त्रों, वेद पुराणों और यहां तक की देश के संविधान में भी गाय को स्थान दिया है। संविधान में कहा है कि गायों का संरक्षण करना चाहिए। उनको काटकर बेचा नहीं जाना चाहिए, लेकिन आज गाय काटने वालों को लाइसेंस दिए जा रहे हैं। तभी सुनने को मिल रहा है कि गाय का मांस बेचकर भारत इतने पायदान ऊपर आया।

हमें सरकारों से सोना-चांदी, रुपया-पैसा अनुदान नहीं चाहिए

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा- हमें सरकारों से सोना-चांदी रुपया-पैसा अनुदान आदि कुछ नहीं चाहिए। बस जिसे माता कहकर पुकारा है, उसे माता स्वीकार कर लीजिए।

उन्होंने कहा- शेर को मारा नहीं जा सकता है, क्योंकि सरकार उस पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। हाथी और घोड़े को भी नहीं मारने दिया जाता। बैल भी हिंदू आस्था का प्रतीक है। हिंदू इतने सस्ते हो गए हैं कि हमारे ही देश में हमारे ही वोटों से बनी सरकार अब हमारा अनादर कर रही है। ऐसे में इस पर हमें पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग