बीकानेर।बीकानेर पुलिस ने बड़ी बड़ी संख्या में गुम मोबाइल फ़ोन की बरामदगी कर मालिको को वापस सौपे।। बीकानेर एसपी कावेंद्र सागर ने आज प्रेस वार्ता कर के बताया कि सरकारी की बेबसाइट साइबर थाने में शिकायत या ई-मित्र द्वारा अलग अलग क्षेत्र के लोगो ने मोबाइल गुम होने के बाद ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी उसकी के आधार पर एक माह से लगातार पुलिस की टीम इनको ट्रेस कर के बरामद कर रही थी। इस के लिए राजस्थान,गुजरात और भी कई शहरों में पुलिस की टीम गयी और इस कार्यवाही में करीब 40 लाख की लागत के अलग अलग कम्पनियों के करीब 190 मोबाइल फोन जब्त किए है। कुछ फ़ोन उनके मालिको को लौटा दिए है।

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग
मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो


