सर्वसाधारण
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मेरे सायल पंकज मोदी पुत्र श्री देवकिशन मोदी जाति मोदी निवासी कमला कॉलोनी के पिता देवकिशन मोदी के नाम की एक सम्पत्ति जी-1-228 वाके बीछवाल इण्डस्ट्रीयल ऐरिया बीकानेर में स्थित है, मेरे सायल पंकज मोदी के पिता देवकिशन मोदी वर्तमान में बीमार है उनका डायलेसिस चल रहा है, उनकी मानसिक व शारीरिक स्थिति क्षीण है खराब है, उसका फायदा उठाकर राजकुमार मोदी पुत्र आशाराम मोदी निवासी कमला कॉलोनी बीकानेर व देवकिशन चांडक निवासी जस्सुसर गेट के बाहर विक्रय करने पर आमादा है इस सम्पत्ति को लेकर न्यायालय में वाद भी विचाराधीन है जो कोई भी इस सम्पत्ति को खरीदेगा उसके स्वयं की जिम्मेदारी होगी।
विवेक शर्मा एडवोकेट
