बीकानेर।जहां बीकानेर शहर अपने अलमस्त माहौल और अपनेपन के लिए मशहूर है, वहीं आज इस शहर में नशा,जुआखोरी लूटपाट हत्या और देहव्यापार आम बात हो चली है, बीते कुछ सालों में बीकानेर का सांस्कृतिक स्वरूप विकृत होने लगा है,आज शहर में आपको जगह जगह स्पा सेंटर देखने को मिल जायेगें।
एक अनुमान के मुताबिक शहर में लगभग 40 से ज्यादा स्पा सेंटर है जिनमें से अधिकतर स्पा सेंटरों में बॉड़ी मसाज के नाम पर देहव्यापार का काम सरेआम चल रहा है,ऐसा नहीं है की पुलिस और प्रशासन को इस की जानकारी नहीं है, फिर भी शहर में यह अनैतिक कार्य बड़ी तेजी से फल फूल रहा है आज शहर के हर नुक्कड़ और चौराहों और शोपिंग मॉल में आपको यह स्पा सेंटर मिल जाएगें जहां बहार से लड़कियां लाकर मसाज के नाम पर उनसे जिस्मफरोशी का काम करवाया जा रहा है।अगर सुत्रो की मानें तो शहर के कुछ स्पा सेंटरों में आपको ज्यादा रूपये लेकिन विदेशी लड़कियां भी उपलब्ध करवाई जाती है,मगर प्रशासन ऐसी अनैतिक गतिविधियों पर आंख बंद करके बैठा है, इसलिए शहर में आए दिन नये नये स्पा सेंटर खुल रहे हैं,इन स्पा सेंटरों ने शहर की आबो हवा को इतना दुषित कर दिया है की यहां के नाबालिग लडके, युवा और यहां तक की बुजुर्ग भी यहां आपको आते जाते मिल जाएंगे,इन स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर खुलेआम जिस्मफरोशी के मोलभाव लग रहै है, सुत्रो की जानकारी को सही माने तो शहर में यह स्पा सेंटर चल रहे जिनमें अधिकतर में अनैतिक गतिविधियों को चलाया जा रहा है।
राॅयल हर्बल स्पा
डिलाइट स्पा
द गुगल स्पा
रिलेक्स 7
रिलेक्स 11
रिलेक्स थाई स्पा
न्यू रिलेक्स स्पा
पिंक लोटस स्पा
सिग्नेचर स्पा
बुद्धा मंत्रा स्पा
रेबोइन थाई स्पा
हिट वन स्पा
एंजल टच स्पा
एंजल फ्लोरा 2 स्पा
वेदान्ता स्पा
हनि थाई स्पा
फोरेवर न्यू गोल्डन स्पा
आर आर स्पा
न्यू गोल्डन स्पा
द प्लेटुनम स्पा
संजीवनी हर्बल स्पा
ए वन फ्लोरा टच स्पा
लव साइन थाई स्पा
वैदिक मंत्रा स्पा
क्रिस्टुला स्पा
न्यू टच थाई स्पा
कोरिन ब्यूटी स्पा
न्यू गोल्डन स्पा
गोल्डन थाई स्पा
रेड रोज थाई स्पा
लग्जरी थाई स्पा
एंजल फ्लोरा स्पा
रोज डे थाई स्पा
बुद्धा थाई स्पा
द सिमली स्पा
वेस्टिंग आयुर्वेदिक स्पा
इलाईट स्पा
रेबोरन थाई स्पा
इटेलियन गोल्डन स्पा
द बैकोंक थाई स्पा
वेलनेस स्पा
हिट स्पा
ब्लूलाइन स्पा
के अलावा भी बहुत से ऐसे मसाज पार्लरों में मसाज के नाम पर खुलेआम अनैतिक गतिविधियों को चलाया जा रहा है।अब शहरवासियों को इंतजार है की प्रशासन कब इन पर कार्यवाही करता है जिससे शहर के माहौल को फिर से साफ-सुथरा किया जा सके।
