बिहार के मुजफ्फरपुर में मोदी ने कहा- कांग्रेस वालों को रात को सपने में पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। ये बयान देते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अरे पहना देंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी बिहार में अब तक 7 सभाएं कर चुके है। सबसे पहले 4 अप्रैल को जमुई, 7 अप्रैल को नवादा, 16 अप्रैल को गया व पूर्णिया, 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में सभा की थी। 4 मई को दरभंगा में रैली की थी।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


