बिहार के मुजफ्फरपुर में मोदी ने कहा- कांग्रेस वालों को रात को सपने में पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। ये बयान देते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अरे पहना देंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी बिहार में अब तक 7 सभाएं कर चुके है। सबसे पहले 4 अप्रैल को जमुई, 7 अप्रैल को नवादा, 16 अप्रैल को गया व पूर्णिया, 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में सभा की थी। 4 मई को दरभंगा में रैली की थी।
