
DNR News बीकानेर। आज कोडमदेसर भेरू जी मंदिर में कम्युनिटी वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा फागोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है,जो की आज शाम 3 बजे सुरु होगा,जिसमे आप सभी होली के रशिये,बाबे के भक्तगण सादर आमंत्रित है,
कार्यक्रम को होस्ट मास्टर नानू भाई व मुन्ना सरकार के साथ साथ उनके अन्य साथी करेंगे,साथ ही चंग धमाल भी होगा,

इस बार कार्यक्रम में विशेष उपहार का टास्क भी रखा गया है जिसमे,बेस्ट रील व बेस्ट फोटो ग्राफी करने वालो को उपहार दिया जाएगा,जिसमे
प्रथम पुरस्कार- स्मार्ट फ़ोन
द्वितीय पुरुस्कार-मिक्सर जूसर ग्राइंडर
तृतीय पुरुस्कार-वायरलेस ईयर फ़ोन
दिया जाएगा,ताकि लोगो मे आनंद के साथ साथ उत्साह भी बना रहे।संस्थान के अध्य्क्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि CWS द्वारा फगोत्सव का कार्यक्रम पिछले 4 साल से लगातार सफल आयोजन किया जा रहा है,ओर आगे भी जारी रहेगा।इसमें लोगो का आपार स्नेह मिल रहा है।
