बीकानेर। सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कराने वाले गिरोह से पूछताछ के बाद बीकानेर की एक महिला मंजू कुमारी बिश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे अब जयपुर के एसओजी मुख्यालय में पूछताछ होगी।
भर्ती परीक्षा में नकल कर परीक्षा पास करने के संबंध में प्रकरण में एसओजी जयपुर थाने में जांच चल रही थी। जांच में फर्जीवाड़े से नौकरी पाने वालों की लिस्ट बनी तो इसमें मंजू का नाम भी था। बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर में रहने वाली मंजू को बुधवार को एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
एसओजी ने इस कार्रवाई में बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर, थानाधिकारी मुक्ताप्रसाद नगर विजेन्द्र कुमार सिला, एएसआई हनुमान सिंह और महिला कॉन्स्टेबल संजू की भूमिका की सराहना की है।
ब्लूटूथ से नकल करने का आरोप
मंजू कुमारी पत्नी प्रेमरतन विश्नोई वर्तमान में पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) बज्जू, बीकानेर पर भर्ती परीक्षा 2018 की लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करने का आरोप है। नकल गैंग के माध्यम से ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से प्रश्न पत्र हल किया गया। आरोपिता मंजू कुमारी ने इस भर्ती परीक्षा में अन्य मुल्जिमों के समान ही प्रश्न हल किये गये है, जिससे उक्त आरोपिता का उक्त परीक्षा में चयन हुआ।
इस प्रकार सार्वजनिक भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग किया है, जिससे सुपरवाइजर महिला अधिकारिता भर्ती 2018 के लिखित परीक्षा के पेपर नकल में संलिप्तता पाई गई है। मंजू को अदालत में पेश करके रिमांड लिया गया है। अब मंजू से उक्त भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कराने वाले गिरोह के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। एसओजी ने अब तक इस प्रकरण में आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
