DNR News,11 सितम्बर 2025, बीकानेर। आयुष्मान हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ मचा आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके जबरन धरना स्थल से हटाया, जिसके बाद कांग्रेसजनों में रोष फैल गया। इस पूरे घटनाक्रम पर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंदराम मेघवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी और अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टर बी.एल. स्वामी पर गंभीर आरोप लगाए।
मेघवाल ने कहा कि “आयुष्मान हॉस्पिटल के खिलाफ बीकानेर ही नहीं बल्कि पूरे संभाग से लगातार शिकायतें मिल रही हैं। यहां इलाज के नाम पर खुलेआम लूट और मौत का खेल चल रहा है। कई निर्दोष मरीजों की जान गलत हार्ट सर्जरी और लापरवाहियों की वजह से गई है।”

पूर्व मंत्री ने डॉक्टर बी.एल. स्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि “ऑपरेशन वाले मरीजों के हार्ट में बेवजह छल्ले डाले जा रहे हैं ताकि लाखों रुपये वसूले जा सकें। यह कारोबार इलाज का नहीं बल्कि सीधे-सीधे लोगों की जान और जेब पर हमला है।”
उन्होंने मांग की कि डॉक्टर स्वामी की सर्जरी व अस्पताल की गतिविधियों की उच्च-स्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही अस्पताल को तुरंत बंद कर पीड़ितों को न्याय दिया जाए।
मेघवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन को मजबूरन बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।
