बीकानेर। शहर में बदमाशो के हौसले बुलंद होते जा रहे है। पुलिस का खौफ बीकानेर में अब ख़त्म सा हो गया है,अपराधियों की पुलिस की लचर कार्यवाई के कारण मौज सी है,शांत रहने वाले शहर में अब अपराध आम बात हो गई है,सुबह किसी के घर पर फायर होता है, दोपहर में चैन स्नैचिंग,और रात होते होते बीच सड़क बेल्ट से मारपीट,अभी मिली जानकारी के अनुसार शहर के नया शहर थाना क्षेत्र में दो युवक एक लड़की और उसके भाई के साथ मारपीट कर भाग गए।
लड़की ने बताया की वो उसकी मम्मी और उसका भाई सेटेलाइट अस्पताल से अपने घर की तरफ आ रहे थे की बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से टक्कर मार दी इस पर लड़की के भाई ने बाइक रोकी तो उसके साथ मारपीट की उसके बाद वहाँ से लोगों ने समझा कर रवाना किया तो उन बाइक सवार युवकों ने उनका पीछा किया।
जब लड़की और उसका भाई हरोलाई हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो वहाँ भी उनके साथ मारपीट की और वहाँ से भाग गए। लड़की ने बताया की उन लड़कों से उनके साथ बेल्ट से मारपीट की और उसके भाई का गला दबाने की कोशिश भी की।
लड़की ने रोते हुये बताया की वो उन लड़कों को नहीं जानती। जैसे ही इस मामले की लोगों का लोगो को पता चला भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर नया शहर पुलिस पहुँच गई और मामले की जांच कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
