
बीकानेर। शुक्रवार की दोपहर 3 बजे नत्थूसर बास माल्लियो के मोहल्ले से विगत 18 वर्षों की भांति 19 वें वर्ष भी पैदल यात्रियों की सेवा हेतु “द्वारिकाधीश सेवा समिति” की 7 गाड़ियों का दल रवाना हुआ। इस बारे में जानकारी देते हुए द्वारिकाधीश सेवा समिति के अध्यक्ष देव किशन कच्छावा ने समिति बताया कि द्वारकाधीश सेवा समिति सदैव की भांति इस वर्ष भी नोखडा से 2 कि.मी आगे भोमिया जी थान से पहले सेवा का आयोजन करेगी, जो कि 22-08-2025 शुक्रवार से 26-08-2025 मंगलवार तक 5 दिन तक जारी रहेगी। जहां एक और चाय कॉफी नाश्ता व भोजन के साथ साथ चिकित्सा की सेवा भी उपलब्ध करवाई जाती है,वहीं ठंडे पानी,नहाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।

द्वारकाधीश सेवा समिति के उपाध्यक्ष अजय गहलोत ने बताया कि इस समिति द्वारा सभी सदस्यों के साथ साथ अन्य उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा भी दिन रात 24 घंटे रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए जहां एक ओर ठहरने के लिए उचित टेंट की व्यवस्था की जाती रही है। वहीं पैदल जाने वाले यात्रियों की सेवा में आयु वर्ग के लोग जिसमें बड़े बुजुर्ग, पुरूष, महिलाएं, युवक, युवतियों के द्वारा धार्मिक भावना के साथ अपनी ओर से तत्परता से अपनी सेवाएं प्रदान करने का कार्य करते आ रहे हैं।

द्वारिकाधीश सेवा समिति के सक्रिय पदाधिकारी प्रमोद शर्मा और गौरीशंकर भाटी ने बताया कि सर्वप्रथम उपस्थित सभी महिलाओं पुरुषों व युवक युवतियों ने बाबा रामदेव जी महाराज की आरती एवं जोत कर सबके सुखद मंगलमय जीवन यात्रा की कामना की गई।वहीं तत्पश्चात उपस्थित भक्तों को सेवा समिति की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर अनेक धार्मिक श्रद्धालु एवं भक्त उपस्थित थे,
