DNR News,देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली लुटियंस दिल्ली में सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ खुलेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। दिलचस्प बात यह है कि यह घटना संसद भवन और उच्च सुरक्षा वाले इलाक़े से कुछ ही दूरी पर घटी।
जानकारी के मुताबिक, आर. सुधा रोज़ की तरह सुबह की सैर पर निकली थीं। सुबह क़रीब 6.15 बजे जब वह पोलैंड दूतावास के गेट नंबर 3 और 4 के पास पहुँचीं, तभी स्कूटी सवार एक युवक ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गया। सांसद के अनुसार, आरोपी ने हेलमेट पहन रखा था और चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था।
तमाम सुरक्षा-चौकसी के बावजूद इस प्रकार की घटना न केवल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी बताती है कि राजधानी के दिल में अपराधियों के हौसले किस क़दर बुलंद हैं। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह घटना सिर्फ एक महिला सांसद के साथ हुई लूट नहीं, बल्कि दिल्ली की सड़कों पर आम नागरिक की सुरक्षा को लेकर गहरे सवाल भी छोड़ गई है। अब देखना होगा कि दिल्ली पुलिस इस वारदात की गुत्थी कितनी तेज़ी से सुलझा पाती है और अपराधी कानून के शिकंजे में कब तक आता है।
