Search
Close this search box.

ढाबे की आड़ में कर रहा था अफीम की तस्करी,सेना की इंटेलिजेंस व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर पकड़ा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। बीकानेर में सेना की इंटेलिजेंस यूनिट और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ा नशा तस्करी रैकेट सामने आया है। इस कार्रवाई के दौरान बीकानेर के शोभासर सर्कल से 452 ग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह इलाका न केवल व्यावसायिक रूप से व्यस्त है, बल्कि भारतीय सेना और वायुसेना के महत्वपूर्ण ठिकानों के बेहद करीब भी है।गिरफ्तार युवक की पहचान सुनील उपाध्याय (22 वर्ष) पुत्र सत्यनारायण उपाध्याय निवासी मेघासर के रूप में हुई है। यह युवक पिछले 4–5 वर्षों से शोभासर चौराहे पर ब्राह्मण होटल नामक ढाबा चला रहा था,जो नशे के तस्करी का अड्डा बन चुका था।फिलहाल आरोपी से सघन पूछताछ जारी है और जल्द ही उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और यदि कोई सैन्य जानकारी लीक होने का अंदेशा पाया गया,तो राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धाराएं भी लगाई जा सकती हैं।इस कार्रवाई ने साफ संदेश दे दिया है कि बीकानेर अब तस्करों के लिए सुरक्षित ज़ोन नहीं रहा। सेना और पुलिस की संयुक्त रणनीति के तहत हर संदिग्ध गतिविधि का तत्काल जवाब दिया जाएगा।

सेना की सटीक सूचना,पुलिस की तेज कार्रवाई
सेना की इंटेलिजेंस टीम को 2 अगस्त की रात यह इनपुट मिला कि शोभासर क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्ति अफीम की बड़ी खेप लेकर पहुंचने वाले हैं। यह सूचना तत्काल डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह और बीछवाल थाना प्रभारी एसआई कमलजीत कौर के साथ साझा की गई। दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सुनील को मौके से गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से 452 ग्राम अफीम बरामद की गई जो वाणिज्यिक मात्रा में आती है और इसकी बाजार कीमत लाखों में आंकी जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि सुनील एक व्यापक नेटवर्क का हिस्सा है, जो बीकानेर,नागौर,हनुमानगढ़ जैसे जिलों के हाइवे किनारे ढाबों और स्पा सेंटरों के जरिए नशा फैला रहा है।

 पूरे जिले में अलर्ट
सेना की ओर से 15 अगस्त को लेकर जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों के तहत बीकानेर जिले के सभी सैन्य प्रतिष्ठानों के आसपास सघन निगरानी और खुफिया गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। ढाबों,होटलों,चाय की दुकानों और स्पा सेंटर्स की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।शोभासर क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए यह गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा के नजरिए से बेहद अहम मानी जा रही है। यह क्षेत्र वायुसेना की रडार इकाइयों,सैन्य लॉजिस्टिक बेस और अन्य अहम इकाइयों के बेहद नजदीक है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बाबे के जयकारे के साथ द्वारकाधीश सेवा समिति के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,इस बार भी सेवा शिविर लगाने का लिया संकल्प

DNR NEWS,बीकानेर। द्वारकाधीश सेवा समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह व स्नेह भोज का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया,कार्यक्रम में भामाशाओ व कार्यकर्ताओं ने पूरे

लुटेरों से अब सांसद भी सेफ नहीं,महिला सांसद आर. सुधा से छिनी सोने की चैन

DNR News,देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली लुटियंस दिल्ली में सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद आर. सुधा

चकगर्बी कॉलोनियों में जल सुविधा के लिए मुख्य अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सर्व कामगार सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन

2024-25 में प्रेषित संस्मरण पत्रों पर भी हुई वार्ता। प्रतिनिधि मंडल को अतिशीघ्र पेयजल समस्या के समाधान का आश्वासन मिला। 04 अगस्त,बीकानेर। सर्व कामगार सेवा

ढाबे की आड़ में कर रहा था अफीम की तस्करी,सेना की इंटेलिजेंस व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर पकड़ा

बीकानेर। बीकानेर में सेना की इंटेलिजेंस यूनिट और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ा नशा तस्करी रैकेट सामने आया है। इस कार्रवाई के दौरान