Search
Close this search box.

राजस्थान के 9 जिलों में आज बारिश की चेतावनी:बीकानेर में दो घर जमींदोज, नागौर में लूणी नदी में डूबी स्कॉर्पियो

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जयपुर

राजस्थान में अब भारी बारिश का दौर हल्का पड़ने के साथ ही गर्मी और उमस बढ़ने लगी है। शनिवार को जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के अधिकांश जिलों में दिन में आसमान साफ रहा और हल्की धूप निकली। धूप निकलने से इन संभाग के जिलों में उमस बढ़ गई।

आज (रविवार) 9 जिलों (सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और सवाई माधोपुर) में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

शनिवार को श्रीगंगानगर, चूरू, कोटा, पिलानी, जयपुर समेत कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। बीकानेर के नोखा में बारिश के बाद दो मकान जमींदोज हो गए।

यहां एक महिला और 3 बच्चे बाल-बाल बच गए। हनुमानगढ़ में बारिश के दौरान मकान ढह गया। नागौर में लूणी नदी में स्कॉर्पियो डूब गई।

हनुमानगढ़ के गोलूवाला के सिहागान में बारिश के दौरान एक मकान गिर गया। मकान का जो हिस्सा गिरा था, वह खाली था।

बारां के छीपाबड़ौद में सबसे ज्यादा 24MM बरसात
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात बारां जिले के छीपाबड़ौद में 24MM दर्ज हुई। भीलवाड़ा के कोटड़ी में 10MM, गंगानगर के लालगढ़ में 14MM, झुंझुनूं के मलसीसर, पिलानी में 6-6MM, सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में 6MM, कोटा में 9.6MM और हनुमानगढ़ के फेफाना में 10MM बरसात दर्ज हुई।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून ट्रफ अभी अपने नॉर्मल पॉजिशन से उत्तर की तरफ फिरोजपुर, अंबाला, शाहजहांपुर, बाराबंकी, गोरखपुर होकर गुजर रही है। ट्रफ के खिसकने से राजस्थान में अगले कुछ दिन बारिश का दौर हल्का रहेगा।

अब तक 91 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 91 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 1 अगस्त तक औसत बरसात 221.4MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 422.7MM कुल बरसात हो चुकी है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की

माली सैनी समाज के तीन दिवसीय गौरव गाथा अवार्ड का आज शुभारंभ,हजारों प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर। माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह 12, 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने जा