Search
Close this search box.

पूर्व PM देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्र कैद,पीड़ित को मिलेंगे ₹11.25 लाख

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

मैसूरु, 2 अगस्त। बेंगलुरु की सांसदों/विधायकों की स्पेशल कोर्ट ने आज पूर्व JDS सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को एक नौकरानी से रेप के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई है। जज संतोष गजानन भट ने रेवन्ना पर ₹11.50 लाख का जुर्माना भी लगाया है, जिसमें से ₹11.25 लाख पीड़ित महिला को दिए जाएंगे। कोर्ट ने शुक्रवार को ही रेवन्ना को इस मामले में दोषी ठहराया था।

मामला और आरोप
रेवन्ना ने कोर्ट में कम सजा की अपील करते हुए दावा किया था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। यह मामला तब सामने आया जब रेवन्ना के परिवार के फार्महाउस में काम करने वाली 47 वर्षीय महिला ने पिछले साल अप्रैल में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई। महिला ने आरोप लगाया था कि रेवन्ना ने 2021 से कई बार उसके साथ रेप किया और घटना के बारे में किसी को भी बताने पर वीडियो लीक करने की धमकी दी। कोर्ट ने 18 जुलाई को इस मामले की सुनवाई पूरी की थी। रेवन्ना के खिलाफ रेप, ताक-झांक, आपराधिक धमकी और अश्लील तस्वीरें लीक करने सहित कई धाराओं के तहत आरोप तय किए गए थे। यह उनके खिलाफ दर्ज कुल 4 रेप मामलों में से पहला है, जिसमें उन्हें दोषी ठहराया गया है।

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल और रेवन्ना का देश छोड़कर भागना
पिछले साल, प्रज्वल रेवन्ना का नाम कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में सामने आने के बाद चर्चा में आया था। उन पर 50 से ज़्यादा महिलाओं से यौन उत्पीड़न का आरोप है और उनके खिलाफ रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों से जुड़ी अब तक 4 FIR दर्ज की गई हैं। यह मामला तब और गरमा गया जब रेवन्ना के 2,000 से ज़्यादा अश्लील वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आए। इन आरोपों के बावजूद, रेवन्ना ने 2024 के लोकसभा चुनावों में कर्नाटक की हासन संसदीय सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ा, लेकिन वह अपनी सांसदी बचाने में नाकाम रहे और कांग्रेस के श्रेयस एम. पटेल से 42,649 वोटों के अंतर से हार गए। आरोपों के बाद JDS ने उन्हें पार्टी से निलंबित भी कर दिया था।

स्कैंडल में नाम सामने आने से पहले प्रज्वल रेवन्ना लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। हासन लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव होने के अगले ही दिन, 27 अप्रैल को प्रज्वल देश छोड़कर जर्मनी चले गए। वह 35 दिनों तक गायब रहे और फिर 31 मई को जर्मनी से भारत लौटने पर उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया और विशेष जांच दल (SIT) की हिरासत में भेज दिया गया।

दादा देवेगौड़ा की चेतावनी और रेवन्ना का वीडियो संदेश
फरार रहने के दौरान, 27 मई, 2024 को प्रज्वल ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 31 मई को SIT के सामने पेश हो जाएंगे और उनके खिलाफ लगे सभी आरोप झूठे हैं। यह वीडियो उनके दादा और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा द्वारा 23 मई को दी गई कड़ी चेतावनी के तीन दिन बाद आया था। देवेगौड़ा ने प्रज्वल से भारत लौटने और जांच का सामना करने का आग्रह करते हुए कहा था कि अगर वह उनकी चेतावनी को नहीं मानते हैं तो उन्हें उनके और पूरे परिवार के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। गिरफ्तारी से पहले, प्रज्वल ने कन्नड़ टीवी चैनल को भेजे एक वीडियो में अपने माता-पिता, दादा, कुमारस्वामी, पार्टी कार्यकर्ताओं और राज्य के लोगों से माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उनकी विदेश यात्रा पहले से तय थी और उन्हें SIT के नोटिस के बारे में यूट्यूब और समाचारों से पता चला।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

अब मरीजों की देखभाल करने घर जाएंगे नर्सिंगकर्मी:गंभीर बीमारियों से ग्रसितों को चेक करेंगे, एक्सरसाइज भी कराएंगे

जयपुर गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए अब हॉस्पिटल नहीं जाना पड़ेगा। सरकारी नर्सिंगकर्मी घर जाकर उनकी देखभाल (पैलिएटिव केयर) करेंगे। बीपी-शुगर

बीकानेर में आयोजित होगा नि:शुल्क न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर

बीकानेर। गुरुजी डॉ. लाजपत राय मेहरा के जन्मदिवस के अवसर पर न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा

मदान मार्केट हादसे की जांच पूरी,सिर्फ बिल्डिंग मालिक को माना गया दोषी,ब्लास्ट में हुई थी 11 मौते

बीकानेर। शहर में इस साल 7 मई को पांच मंजिला मदान मार्केट में सिलेंडर में ब्लॉस्ट से हुए हादसे और इसमें 11 लोगों की मौत