
बीकानेर। द्वारकाधीश सेवा समिति का 19वां वार्षिक सम्मान समारोह आज दिनांक 3 अगस्त 2025, रविवार को सांय 6 बजे गजनेर रोड,सारण पेट्रोल पम्प के सामने भव्य रूप से आयोजित होगा। इस अवसर पर सेवा-समिति में अर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों, कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं समाज के प्रतिष्ठित जनों को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी श्री विमर्शानन्दगिरिजी महाराज होगे व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विलासनाथ जी महाराज मंच साँझा करेंगे।
समिति के अध्यक्ष-देवकिशन कच्छावा ने बाताया कि इस मौके पर समिति के वार्षिक आय-व्यय विवरण पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएया।साथ ही समिति द्वारा आगामी बाबा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए निःशुल्क भंडारे के आयोजन की घोषणा भी की जाएगी। साथ ही, बीते वर्ष की गतिविधियों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया जाएगा और आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श हेतु वार्षिक बैठक भी आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में समिति के समस्त पदाधिकारी, सदस्य एवं भामाशाह भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन नंद किशोर गहलोत करेंगे।





