Search
Close this search box.

दाऊजी रोड़ के एंजल स्पा पर पुलिस की रेड,चार महिलाओं सहित आठ को पकड़ा,शिकायत के बाद भी नहीं हो रहीं थीं थाना स्तर पर कार्यवाही

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। बीकानेर में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा थम ही नहीं रहा है। उल्टा यह धंधा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दाऊजी रोड़ पर चले रहे एंजल टच स्पा पर सीओ सिटी श्रवण दास संत ने रेड की। मौके से चार महिलाओं व चार पुरुषों को पकड़ा। सीओ श्रवण दास संत ने बताया कि एंजल टच स्पा में स्पा मसाज की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा हो रहा है। यहां वेश्यावृत्ति के लिए लड़कियों की डोर डिलीवरी भी हो रही है। पकड़ी गई चार महिलाओं ने स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी होने की बात कबूली है। वहीं विजय सुथार नाम के एक 52 वर्षीय व्यक्ति के मोबाइल में पुलिस को अलग अलग प्रदेशों की महिलाओं व युवतियों से चैट, वॉइस कॉल व 500-1000 रूपए के ट्रांजेक्शन मिले हैं। सीओ श्रवण दास संत ने पुष्टि की है कि आरोपी लड़कियों का दलाल है। इस स्पा में कई मालिक होने की आशंका है। पुलिस मालिकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। स्पा का संचालन करने वाली महिला की भी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई महिलाएं चुरू व श्रीगंगानगर की हैं। जो भुट्टों के बास में एक मकान में किराए पर रहती है। 

बता दें कि पुलिस को लगातार इस स्पा में धंधा होने की शिकायतें मिल रही थी। इस पर पुलिस ने रेड की।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति व नशे का व्यापार तेजी से पनप रहा है। एक सर्वे के अनुसार बीकानेर के लगभग हर एक स्पा में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर जिस्मफरोशी करवाई जाती है। हालांकि कुछ स्पा ने जिस्मफरोशी करवाने का तरीका भी बदला है। चौंकाने वाली बात यह भी है कि स्पा सेंटरों में नाबालिग भी आते जाते हैं।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की

माली सैनी समाज के तीन दिवसीय गौरव गाथा अवार्ड का आज शुभारंभ,हजारों प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर। माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह 12, 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने जा