कुछ दिन पहले बीकानेर के व्यापारी को गैंगस्टर रामावतार स्वामी उर्फ रोहित गोदारा के नाम से फिरौती का धमकी भरा कॉल आने के बाद अब सोमवार की सुबह फिर एक और धमकी भरा कॉल आने की जानकारी सामने आई है। आपको बता दे कि 17 दिनों के भीतर ही बीकानेर के व्यवसायी पीयूष शंगारी को एक बार फिर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से व्हाट्सअप कॉल आयी। जिसमें गैंगस्टर ने कहा कि तुमने पुलिस की शरण लेकर ठीक काम नहीं किया है। गैंगस्टर ने शंगारी से 5 करोड़ की डिमांड करते हुए देख लेने की धमकी दी गयी है।
परिवादी के अनुसार सोमवार की सुबह यह धमकी भरा कॉल आया था। व्हाट्सअप कॉल करने वाले शंगारी को कहा अब तेरे बुरे दिन शुरू हो गए है। अब तु संभल कर रहना, कब तक बचता रहेगा। तेरा काम तो दस मिनट में कर देंगे। पुलिस भी इसके बाद अलर्ट हो गयी है। बता दे कि 17 दिनों पहले भी व्यवसायी शंगारी के पास धमकी भरा कॉल आया था। जिसके बाद शंगारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। सूचना के बाद शंगारी को पुलिस सुरक्षा दी गयी थी।
दिन दहाड़े इस तरह से धमकी भरे कॉल आना,और पुलिस द्वारा 17 दिन बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं करना ये पुलिस का सबसे बड़ा फेल्योर है, आम आदमी से ज्यादा तो अपराधी सुरक्षित है।
