बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के एक एएसआई को निलंबित कर खाजूवाला मुख्यालय भेजने का मामला सामने आया है। नयाशहर थाने के एएसआई रामभरोसी मीणा को निलंबित करने के पीछे हाल ही में सेटेलाइट हॉस्पिटल के पास मौजूद शराब के ठेके के बाहर हुए हमले से जुड़ा हुआ है।
बताया जा रहा है कि सोनगिरि कुंआ क्षेत्र निवासी साहिल और रामनिवास के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद रामभरोसी को मामलें की जांच सौंपी गई थी। इसके बाद एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एएसआई आरोपियों के साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहा था। जिसका वीडियो पुलिस के बड़े अधिकारियों तक पहुंचने के बाद एसपी कावेंद्र सिंह ने इस मामलें में एक्शन लेते हुए एएसआई राम भरोसी मीणा को निलंबित कर दिया है।
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नही की है लेकिन मामलें को लेकर जांच शुरू कर दी गई। आपकों बता दे जस्सूसर गेट के बाहर शराब ठेके के बाहर दो युवकों पर हमले की घटना हुई थी जिसके बाद यह मामला चर्चा में आया।
