केनन और श्री कंप्यूटर द्वारा बीकानेर में पार्टनर “मिट एन्ड ग्रीट” का आयोजन किया गया जिसमे बीकानेर कम्प्यूटर ट्रेड एसोसिएशन के जुड़े सभी रजिस्टर्ड फर्म्स ने भाग लिया इसमें बीकानेर के चैनल पार्टनर श्री कंप्यूटर्स से आदित्य गुप्ता ओर अमित सोलंकी ने कैनन की तरफ से आये राजस्थान हेड शिरीष जी वैष्णोव ओर बीकानेर कंप्यूटर्स ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जी स्वामी को शाल ओढ़ा कर स्वागत किया फिर सभी ने बारी बारी सभी ने सभा को संबोधित किया ।
कैनन के राजस्थान हेड शिरीष जी ने कैनन के इको फ्रेंडली प्रिंटर्स ओर अन्य उत्पादों और स्कीम्स के बारे में जानकारी दी।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


