Search
Close this search box.

आज से फिर खुल जाएगी खाद-बीज की दुकानें:कृषि मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा, जिनका काम सही, उनको नहीं करेंगे परेशान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बीज-खाद व्यापारियों से वार्ता करते हुए।
खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानों व गोदामों में छापेमारी करने से नाराज जिन व्यापारियों ने दुकानों को बंद कर दिया था, वो सोमवार से फिर खुल जाएगी। दरअसल, व्यापारियों की कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के साथ वार्ता हो गई है, जिसमें व्यापारियों की कुछ मांगों को स्वीकार कर लिया गया है।

जिला कृषि आदान विक्रेता संघ की ओर से चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन प्रतिष्ठान बंद आंदोलन रविवार को समाप्त कर दिया गया। यह निर्णय कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से प्रतिनिधि मंडल की वार्ता के बाद लिया गया, जिसमें मंत्री ने व्यापारियों की मांगों को जायज बताते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करने वाले व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन नकली बीज या खाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारी जो डिब्बाबंद माल कंपनियों से खरीदते हैं, उन्हें टैगिंग संबंधी समस्याओं से मुक्त किया जाएगा और कंपनियों को टैगिंग के लिए बाध्य किया जाएगा।

कृषि आदान विक्रेता संघ के महासचिव तोलाराम कूकना ने बताया कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने विजयनगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दुकानदारों और किसानों को राम-लक्ष्मण की जोड़ी बताते हुए कहा कि दोनों का आपसी विश्वास कृषि व्यवस्था की रीढ़ है। प्रतिनिधि मंडल ने भी स्पष्ट किया कि यदि कंपनियां टैगिंग नहीं करतीं तो वे किसानों को भी टैग नहीं करेंगे।
कृषि मंत्री से मिले प्रतिनिधि मंडल में इंदरचंद तिवाड़ी (जसरासर), पूनमचंद ज्यानी (नोखा), सुरेंद्र गोदारा (बीकानेर), रामरतन सारण (नोखा), मुखराम गोदारा (सेरूणा), नवरतन बंसल (लूणकरणसर), परमाराम सारण (नोखा), धर्मवीर मुंड (बीकानेर) सहित अनेक व्यापारी नेता शामिल थे।
संघ ने घोषणा की कि सोमवार से बीकानेर जिले की सभी खाद-बीज की दुकानें पुनः खुलेंगी और व्यापार सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की

माली सैनी समाज के तीन दिवसीय गौरव गाथा अवार्ड का आज शुभारंभ,हजारों प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर। माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह 12, 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने जा