Search
Close this search box.

बीकानेर में तीन लोगों की हत्या,एक गंभीर,दो शव शोभासर रोड़ पर मिले, पढ़ें ख़बर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर।बीकानेर में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर तांत्रिकों ने नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे दो तांत्रिक समेत तीन की मौत हो गई। दो अन्य तांत्रिक 45 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। मामला खाजूवाला का गुरुवार देर रात 3 बजे की है।

एएसपी (ग्रामीण) कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि खाजूवाला के वार्ड-16 निवासी गफ्फार (40), दो तांत्रिक शैतान सिंह और विक्रम सिंह की मौत हुई है। एएसपी ने कहा- गफ्फार ने अजमेर से चार तांत्रिकों को बुलाया था। वे गफ्फार के घर ही रुके हुए थे। उन्होंने रुपए दोगुना करने के लिए 11 जून से तांत्रिक क्रिया शुरू की थी।

तांत्रिक क्रिया शुरू करने से पहले गफ्फार के घर की महिलाओं को वहां से भेज दिया था। गफ्फार ने रुपए दोगुना कराने के लिए 45 लाख रुपए इकट्ठा किए। 12 जून की रात गफ्फार के घर पर तांत्रिक क्रिया चल रही थी। इस दौरान प्रसाद चढ़ाया गया। इसी प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाया गया।

एएसपी ने बताया कि प्रसाद खाने से गफ्फार की उसके घर में ही मौत हो गई, जबकि दो तांत्रिकों शैतान सिंह और विक्रम सिंह की तबीयत खाजूवाला से करीब पचास किलोमीटर दूर शोभासर के पास बिगड़ी। उन दोनों की भी वहां मौत हो गई। दो तांत्रिक 45 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।

एएसपी सांदू ने बताया कि गफ्फार के बेटे सलमान ने भी प्रसाद खाया था, वह प्रसाद खाने के बाद बेहोश हो गया था। सलमान को शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे होश आया। इसके बाद घटना का पता चला।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

चेक अनादरण मामले में आरोपी को 6 माह के कारावास व 2 लाख 20 हज़ार रुपये जुर्माने की सजा,

बीकानेर//चैक अनादरण से जुड़े एक प्रकरण में बीकानेर के विशिष्ट न्यायालय (एनआई एक्ट) ने आरोपी को दोषी मानते हुए 6 माह के कारावास की सजा

नापासर थाना क्षेत्र में ढाबों पर चल  रहा नशे का अवैध कारोबार,आई.जी की टीम ने मारी रैड

बीकानेर।‌ बीकानेर में होटल-ढ़ाबों की आड़ में नशे की तस्करी जमकर चल रही है। लंबे समय से चल रहे इस अवैध कारोबार पर आज बीकानेर

एक ही रात में 5 पेट्रोल पपों पर लूट को अंजाम देकर भागे आरोपियों में बचे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर। एक ही रात में नागौर से बीकानेर तक के पांच पेट्रोल पंपों पर डाका डालने वाले गैंग के शेष बचे दो बदमाशों को भी