Search
Close this search box.

मदान मार्केट ब्लास्ट:11 लोगों की मौत की जांच अटकी,1 माह बाद भी नहीं हटा मलबा,

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर।सिटी कोतवाली पुलिस थाने के सामने पांच मंजिला मदान मार्केट के बेसमेंट में ब्लास्ट से 11 लोगों की मौत की जांच अटक गई है। हादसे के एक माह बाद भी मौके से मलबा नहीं हटाया गया है जिससे पुलिस बेसमेंट में जांच-पड़ताल नहीं कर सकी है। 7 मई को सिटी कोतवाली पुलिस थाने के सामने मदान मार्केट के बेसमेंट में गैस सिलेंडर लीक होने से ब्लास्ट हुआ और दुकानों की पट्टियां गिर गईं। इससे वहां मौजूद लोग मलबे में दब गए और 11 लोगों की मौत हो गई थी। आईजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित की थी और 15 दिन में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा था। लेकिन, हादसे के एक माह बाद भी दोषी लोगों पर कार्यवाही नहीं हो पाई है, बल्कि पुलिस की जांच ही अटक गई है।

प्रशासन की ओर से अब तक मौके से मलबा ही नहीं हटाया गया। बेसमेंट में मलबा पड़ा होने के कारण पुलिस वहां छानबीन नहीं कर सकी और जांच अटकी पड़ी है। मार्केट में ज्यादातर दुकानें ज्वेलरी की थी। हादसे होने पर दबे लोगों के शव निकालने के दौरान एसडीआरएफ को पुलिस को सोने-चांदी के जेवरात बरामद भी हुए। एक तिजोरी भी मिली जिसे उसके मालिक को दिया गया। लेकिन संबंधित लोगों का कहना है कि अब भी बेसमेंट में उनका माल दबा पड़ा है जो मलबा हटाने पर ही सामने आएगा। पुलिस को मलबा हटने का इंतजार है और इसके लिए नगर निगम को बार-बार पत्र भी लिखे गए हैं।

जिस मदान मार्केट में ब्लास्ट से हादसा हुआ, वह नगर निगम के रिकॉर्ड में ही नहीं है। उसका मालिक कौन है, इसका भी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने हादसे के बाद नगर निगम को पत्र लिखकर मदान मार्केट के मालिक, भवन निर्माण की अनुमति, सुरक्षा सहित सात बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। निगम की ओर से इसके जवाब में पुलिस को लिखा गया है कि मदान मार्केट का नाम उनके रिकॉर्ड में ही नहीं है और ना ही इस नाम से निर्माण की अनुमति दी गई है।

पुलिस ने इन बिंदुओं पर मांगी थी नगर निगम से जानकारी*

_ नगर निगम की ओर से मदान मार्केट भवन की सेफ्टी जांच की गई हो तो उसकी जांच रिपोर्ट की प्रमाणित प्रति।_

_ किसी दुकानदार ने फायर सेफ्टी संबंधी अनुमति ली हो तो उसका रिकॉर्ड।_

परिवादी चुन्नीलाल की ओर से अवैध मार्केट संचालन का परिवाद दिया गया था। उस पर कोई जांच कर कार्यवाही की गई हो तो जांच रिपोर्ट की प्रमाणित प्रतिलिपि ।_

_ मदान मार्केट के मालिकाना हक का रिकॉर्ड।_

_ निर्माण के समय ली गई स्वीकृति की प्रमाणित

–सुरक्षा संबंधी, फायर सेफ्टी, भवन का नक्शा व अन्य भवन निर्माण की स्वीकृति के दस्तावेज ।_

    _ मार्केट में दुकानदारों की ओर से घरेलू सिलेंडरों से व्यावसायिक गतिविधि की जा रही थी। इस संबंध में नगर निगम ने कभी कोई जांच की हो तो उसकी प्रमाणित प्रति।_

    आईजी ने एसआईटी गठित कर 15 दिन में मांगी थी रिपोर्ट, पुलिस लिख रही निगम को बार-बार पत्र

    Leave a Comment

    Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

    सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

    और खबरें

    सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर आयोजन के लिए की गई मीटिंग

    बीकानेर। सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मीटिंग आयोजित की गई, समिति द्वारा लगातार नवमी बार सेवा शिविर का आयोजन कोडमदेसर फांटे से 1 किलोमीटर

    दाऊजी रोड़ के एंजल स्पा पर पुलिस की रेड,चार महिलाओं सहित आठ को पकड़ा,शिकायत के बाद भी नहीं हो रहीं थीं थाना स्तर पर कार्यवाही

    बीकानेर। बीकानेर में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा थम ही नहीं रहा है। उल्टा यह धंधा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दाऊजी

    वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला,  रेंजर मोहिनी चौधरी पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश

    बीकानेर,उपवन संरक्षक,बीकानेर के निर्देशन में अवैध वन उपज परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम खोडाला क्षेत्र में वन विभाग की

    मुक्ता प्रसाद में हुए दंपत्ति हत्याकांड में पुलिस ने बरामद किए 1 किलो के करीब  सोना-चांदी के आभूषण

    बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक दम्पति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने अब बरामदगी शुरू कर दी है। मंगलवार