
ज्योतिबा शिक्षा सलाहकार समिति के लोकेश कच्छवा ने बताया कि माली-सैनी समाज के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी हेतु महात्मा ज्योतिबा फुले माली (सैनी ) समाज संस्थान, शिव वैली, गंगाशहर रोड, बीकानेर के नव निर्मित ज्योतिबा मार्केट परिसर में सावित्री बाई ज्योतिबा ट्यूटोरियल्स एंड लाइब्रेरी के पोस्टर का विमोचन संस्थान के अध्यक्ष पूनम चंद तंवर और उपाध्यक्ष सोहन लाल गहलोत द्वारा किया गया और इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े जीत सर, अशोक भाटी, प्रेम गहलोत, विनोद तंवर, मनीष भाटी, राम किशन परिहार एवं ज्योतिबा बिजनेसमैन आर्गेनाइजेशन के झंवर टाक, गौरीशंकर पवार, राज कुमार गहलोत, राधे श्याम गहलोत, मोहन लाल कछावा, मोहन लाल गहलोत,मंगतू भा, प्रभु काका और संस्थान के भीखाराम भाटी ओम प्रकाश तंवर व राजेश गहलोत, विनोद भाटी,उपस्थित रहे।
कोचिंग का लाभ अधिकाधिक स्वजातीय छात्र-छात्राओं को मिले इसके लिए डोर टू डोर पेंपलेट वितरण की शुरुवात गोरेजी के कुएं के भेंरूंजी की पूजा अर्चना कर किस्मीदेसर से की गई।
अनुभवी शिक्षको द्वारा चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती हेतु स्वजातीय अभयर्थियो को तैयारी करवाने के लिए फ्री बेच एवं लाइब्रेरी की शुरुवात 19 जून 2025 से की जा रही है।
15 जून 2925 को स्वजातीय अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन हेतु केरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा।
