Search
Close this search box.

भारत में क्यों बढ़ रहे हैं कोविड केस? ICMR ने बताए 3 कारण

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

नई दिल्ली , 1 जून। देश में कोरोना वायरस (Covid-19) एक बार फिर सिर उठाता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में फिलहाल 3395 एक्टिव कोविड केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 22 मई को ये संख्या सिर्फ 257 थी। यानी महज 1 हफ्ते में मामलों में करीब 1200 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

685 नए केस, 4 मौतें; एक्टिव केसों में सबसे आगे केरल
शुक्रवार और शनिवार के बीच देश में 685 नए कोरोना केस दर्ज किए गए, वहीं 4 लोगों की जान भी चली गई। केरल ने शुक्रवार को सबसे ज्यादा 189 नए केस रिपोर्ट किए हैं और राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 1,336 पहुंच चुकी है।

अन्य राज्यों की स्थिति इस प्रकार है:

महाराष्ट्र – 467 एक्टिव केस
दिल्ली – 375
गुजरात – 265
कर्नाटक – 234
पश्चिम बंगाल – 205
तमिलनाडु – 185
उत्तर प्रदेश – 117
इसके अलावा राजस्थान (60), पुडुचेरी (41), हरियाणा (26), आंध्र प्रदेश (17) और मध्य प्रदेश (16) में भी केस बढ़ने लगे हैं।

क्यों बढ़ रहे हैं कोविड केस? ICMR ने बताए 3 कारण
ICMR (Indian Council of Medical Research) के प्रमुख डॉ. राजीव बेहल ने बताया कि देश में नए केस Omicron के सबवेरिएंट्स LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 के कारण आ रहे हैं। इनमें से पहले तीन ज्यादा प्रचलित हैं। उन्होंने बताया कि पहले दक्षिण भारत में केस बढ़े, फिर पश्चिम में और अब उत्तर भारत में भी मामले सामने आ रहे हैं। सभी मामलों की निगरानी IDSP (Integrated Disease Surveillance Programme) के तहत की जा रही है।

घबराने की जरूरत नहीं लेकिन सतर्क रहना जरूरी
डॉ. बेहल ने कहा कि फिलहाल मामलों की गंभीरता कम है और संक्रमितों को हल्के लक्षण ही देखने को मिल रहे हैं। डॉ.बेहल ने कहा कि तीन बातों पर नजर रखी जाती है, संक्रमण की गति, इम्युनिटी से बच निकलने की क्षमता और गंभीर मामलों की संख्या। अभी कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है लेकिन सतर्क रहना जरूरी है।

WHO ने दो सबवेरिएंट्स को ‘Variant Under Monitoring’ घोषित किया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8.1 को ‘Variants Under Monitoring’ की श्रेणी में रखा है। WHO के अनुसार, अभी तक इन वैरिएंट्स के कारण किसी देश में गंभीर बीमारी या अस्पताल में भर्ती होने की दर में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मौजूदा वैक्सीन इन वैरिएंट्स के खिलाफ प्रभावी हैं और गंभीर बीमारी से बचाने में सक्षम हैं।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की

माली सैनी समाज के तीन दिवसीय गौरव गाथा अवार्ड का आज शुभारंभ,हजारों प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर। माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह 12, 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने जा