बीकानेर कांग्रेस के कई नेता नजरबंद
बीकानेर। पीएम मोदी के बीकानेर आगमन पर पुलिस अलर्ट मोड़ में आ गई है। दरअसल,पीएम मोदी के कार्यक्रमों और पलाना में आयोजित जनसभा में किसी तरह कोई बाधा न आए इसके लिए पुलिस ने बीकानेर कांग्रेस के नेताओं को नजर बंद किया गया है। जानकारी के अनुसार जिन नेताओं का नजरबंद किया गया है उनमें देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग और उनके समर्थक शामिल है। बताया जाता है कि जब तक पीएम मोदी यहां से सभा करके चले नहीं जाते तब तक इन नेताओं को पुलिस निगरानी में रखा जायेगा। यह भी खबर मिली है कि बीकानेर के कई कांग्रेसी नेताओं के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। बताया जाता है कि खुफिया रिपोर्ट के आधार पर जिले में ऐसे नेताओं की सूची तैयार की गई थी जो मोदी की सभा के दौरान बाधा उत्पन्न कर सकते हैं इसको देखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाएं है।
