Search
Close this search box.

पीएम मोदी ने राजस्थान को दी 26000 करोड़ की सौगातें, मोदी ने कहा माँ करणी के आशीर्वाद से विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर में है। देशनोक की पावन धरा पर उन्होंने श्री करणी माता दी का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही देशभर में अमृत भारत योजना के अंतर्गत विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया। पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी, देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़ और मंडावर-महुआ रोड स्टेशन भी इनमें शामिल हैं। यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं, हरित तकनीक और यात्री-सुलभ संरचना के प्रतीक बनेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के विकास को गति देने वाली कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं और नई योजनाओं की नींव रखी। बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

वहीं, 6 रेल लाइनों के विद्युतीकरण राष्ट्र को समर्पित किया। ये- सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी), समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी), चूरू-सादुलपुर (58 किमी) रेल लाइन की आधारशिला रखी।

बीकानेर में 7 सड़क परियोजनाएं (4850 करोड़ रुपये की लागत से) राष्ट्र को समर्पित की गई। बीकानेर, नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर ऊर्जा और ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया। राजसमंद, प्रतापगढ़, धौलपुर और भीलवाड़ा में नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन किया, साथ ही पाली और झुंझुनू में जल परियोजनाओं की सौगात दी।

इससे पहले बीकानेर के नाल एयरबेस पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और शूरवीरों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

अब मरीजों की देखभाल करने घर जाएंगे नर्सिंगकर्मी:गंभीर बीमारियों से ग्रसितों को चेक करेंगे, एक्सरसाइज भी कराएंगे

जयपुर गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए अब हॉस्पिटल नहीं जाना पड़ेगा। सरकारी नर्सिंगकर्मी घर जाकर उनकी देखभाल (पैलिएटिव केयर) करेंगे। बीपी-शुगर

बीकानेर में आयोजित होगा नि:शुल्क न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर

बीकानेर। गुरुजी डॉ. लाजपत राय मेहरा के जन्मदिवस के अवसर पर न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा

मदान मार्केट हादसे की जांच पूरी,सिर्फ बिल्डिंग मालिक को माना गया दोषी,ब्लास्ट में हुई थी 11 मौते

बीकानेर। शहर में इस साल 7 मई को पांच मंजिला मदान मार्केट में सिलेंडर में ब्लॉस्ट से हुए हादसे और इसमें 11 लोगों की मौत