बीकानेर। गाय को बचाते समय गाड़ी के पलटने से एक मौत और दो के चोटिल हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के उदयरामसर-आंबासर के बीच 28 अप्रैल की दोपहर की है। इस सम्बंध में विजय कुमार माली ने रिपोर्ट दी है। प्रार्थी ने बताया कि आंबासर रेलवे क्रॉसिंग से पहले गाड़ी के आगे अचानक से गाय आ गयी। गाय को बचाते समय गाड़ी पलट गयी। जिसके चलते गाड़ी चालक सीताराम, हेमराम, मनीष को चोटें आयी। जिन्हें हॉस्पीटल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने हेमराज सैनी को मृत घोषित कर दिया। वहीं सीताराम को गंभीर चोटें आयी है। गाड़ी में सवार मनीष को भी चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


