Search
Close this search box.

शादी-शुदा युवक पंजाब से लड़की भागकर बीकानेर लाया,फिर हुआ झगड़ा,कर दी हत्या

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर के छत्तरगढ़ में शनिवार को महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती पंजाब के एक गांव की रहने वाली थी। हत्या करने वाला युवक ही उसे भगाकर बीकानेर लाया था। दोनों पहले से शादीशुदा थे और प्रेम विवाह के चक्कर में अपने-अपने जीवनसाथी को छोड़कर आए थे। दोनों नए सिरे से जीवन का सफर शुरू करना चाहते थे लेकिन दो-ढाई महीने में ही मनमुटाव हो गया। मामला इतना बढ़ा कि युवक ने युवती को गला दबाकर मार डाला।

दोनों के बीच होने लगा था झगड़ा

जानकारी अनुसार- पंजाब के गिदड़बाहा क्षेत्र में रहने वाली काजो महज (19) और गौरा सिंह (21) दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अपने जीवनसाथी को छोड़कर दो-ढाई महीने पहले ही छत्तरगढ़ के पास चक दो जीबी में आकर रहने लगे थे। यहां युवक का परिचय एक महिला से था, जिसे वो मौसी बोलता है। मौसी ने ही उसे किराए पर घर दिलाया था।

एक कच्चे मकान में दोनों रहने लगे थे। साथ रहने के कुछ समय बाद ही दोनों का विवाद शुरू हो गया था। प्रथम दृष्ट्या पुलिस को लगता है कि युवक को युवती के चरित्र पर शक होने लगा था। इसी बात पर दोनों में झगड़ा होने लगा था। विवाद में युवक ने युवती का गला दबाकर मार डाला।

जिस चुन्नी से गला दबाया, वो बरामद

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी तो युवती के शव पर कपड़ा डला हुआ था। उसके पैर ऊपर की तरफ मुड़े हुए थे। मानो वो अंतिम समय तक बचने के लिए पैर पटक रही थी। शरीर पर चोट के निशान नहीं थे लेकिन हत्या गला दबाकर करने के सबूत मिले। पुलिस ने चुन्नी भी बरामद की है, जिससे गला दबाया गया। आरोपी मौके से भाग गया था। पुलिस ने उसकी तलाश की। नहर किनारे बनी कच्ची सड़क के रास्ते दौड़ता नजर आया। पुलिस ने उसे रोककर पकड़ा।

युवती के परिजन छत्तरगढ़ पहुंचे

युवती के परिजन सोमवार को मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी भजनलाल ने बताया- प्रथम दृष्ट्या मामला शक के आधार पर की गई हत्या का प्रतीत हो रहा है। आरोपी गौरा सिंह से अभी पूछताछ की जा रही है। परिजन गरीब परिवार से है। उसके भाई को पुलिस ने अपने स्तर पर पंजाब से छत्तरगढ़ बुलाया है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बाबा की आरती जोत करने के बाद रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा में रवाना हुए,”द्वारिकाधीश सेवा समिति” के कार्यकर्ता

बीकानेर। शुक्रवार की दोपहर 3 बजे नत्थूसर बास माल्लियो के मोहल्ले से विगत 18 वर्षों की भांति 19 वें वर्ष भी पैदल यात्रियों की सेवा

अब मरीजों की देखभाल करने घर जाएंगे नर्सिंगकर्मी:गंभीर बीमारियों से ग्रसितों को चेक करेंगे, एक्सरसाइज भी कराएंगे

जयपुर गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए अब हॉस्पिटल नहीं जाना पड़ेगा। सरकारी नर्सिंगकर्मी घर जाकर उनकी देखभाल (पैलिएटिव केयर) करेंगे। बीपी-शुगर

बीकानेर में आयोजित होगा नि:शुल्क न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर

बीकानेर। गुरुजी डॉ. लाजपत राय मेहरा के जन्मदिवस के अवसर पर न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा