Search
Close this search box.

शिक्षा मंत्री ने परीक्षा फीस के नाम पर शिक्षा विभाग द्वारा जबरन वसूली को तुरन्त रोकने के दिए निर्देश

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के गुरुवार को बीकानेर में एक दिवसीय दौरे के दौरान दोपहर 2:15 बजे प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा), राजस्थान द्वारा प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल के नेतृत्व में मुलाकात की गयी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के प्रशासनिक भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान समान परीक्षा योजना के अंतर्गत परीक्षा फीस के नाम पर 10/- प्रति विद्यार्थी जबरन की जा रही वसूली की तरफ शिक्षा मंत्री दिलावर का ध्यान आकर्षित किया गया। शिक्षा मंत्री ने प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल की ओर मुखातिब होकर कहा कि किसी को भी अतिरिक्त फीस रूपी एक रू भी देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने उसी वक्त शिक्षा निदेशक सीताराम जाट को बुलाकर इस विषय में तुरंत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया और कहा कि तुरन्त प्रभाव से इस वसूली को बंद किए जाने के निर्देश जारी किए जाएं। पैपा के प्रदेश समन्वयक खैरीवाल ने बताया कि दिए गए ज्ञापन में आरटीई के अंतर्गत यूनिट कॉस्ट में वृद्धि करने तथा बकाया भुगतान शीघ्रता से कराने की मांग पुरजोर रूप से की गई है। सत्र 2024-25 अब अपने अंतिम चरण में है और इस सत्र के अंतर्गत आरटीई के भुगतान का कोई अता पता ही नहीं है, अतः सत्र 2024-25 का आरटीई का भुगतान एक ही किश्त में एक साथ शीघ्रता से किए जाने की मांग ज्ञापन में की गई है।

पुस्तकों की राशि स्टूडेंट्स को डीबीटी करने की प्रक्रिया का स्वागत करते हुए ज्ञापन में मांग की गई है कि डीबीटी योजना आगामी सत्र 2025-26 से लागू की जाए क्योंकि यह सत्र तो अब समाप्ति के कगार पर आ गया है और स्कूल्स द्वारा पिछले साल ही अप्रैल से अगस्त तक आरटीई स्टूडेंट्स को निशुल्क पुस्तकें दी जा चुकी थी।

मांगपत्र में आरटीई के अंतर्गत लगाए गये सभी बैरियर्स तुरन्त प्रभाव से हटाकर बैरियर्स के कारण बकाया रहे भुगतान को तुरन्त करवाने, सत्र 2020-21 में आफलाइन तरीके से शिक्षण कार्य कराने वाले वाले स्कूल्स को बिना शर्त तुरन्त भुगतान करने तथा प्री प्राईमरी कक्षाओं (पी पी 3, पी पी 4, एवं पी पी 5) में अध्ययनरत विद्यार्थियों का भुगतान करने की मांग की गई है। खैरीवाल ने शिक्षामंत्री से यह भी आग्रह किया कि लगातार चौथे वर्ष भी यूनिट कॉस्ट में वृद्धि नहीं की गयी है, अभी बिल बनने शुरू नहीं हो सके हैं, इसलिए यूनिट कॉस्ट में यथोचित वृद्धि अभी भी की जा सकती है। खैरीवाल ने शिक्षामंत्री से मांग की कि सत्र 2025-26 से डीबीटी योजना लागू होने के बाद बच्चों को स्कूल द्वारा निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराने हेतु बाध्य नहीं किया जाए तथा इस संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए जाएं ताकि किसी भी तरह का कन्फ्यूजन न अभिभावकों को रहे और न ही स्कूल्स को रहे। शिक्षा मंत्री ने मांग पत्र में उल्लेखित मांगों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही आरटीई का भुगतान भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे इस मांग पत्र की प्रत्येक मांग का निस्तारण पूरी गंभीरता से करेंगे। पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल में लक्ष्मण व्यास, प्रभुदयाल गहलोत एवं लोकेश कुमार मोदी शामिल रहे।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नेत्र चिकित्सा के बारे में जानकारी देकर किया नेत्र चिकित्सा संबंधी समस्याओं का समाधान   

बीकानेर। बीकानेर जोन ओपथैल्मिक एसिस्टेंट एवं ए एस जी नेत्र चिकित्साल्य रानी बाज़ार बीकानेर द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन होटल मरुधर

शादी-शुदा युवक पंजाब से लड़की भागकर बीकानेर लाया,फिर हुआ झगड़ा,कर दी हत्या

बीकानेर के छत्तरगढ़ में शनिवार को महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती पंजाब

दलित युवती से गैंगरेप व हत्या के आरोप में बर्खास्त पुलिस कांस्टेबल बना तस्कर,3 किलो डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार

DNR,News,बीकानेर पुलिस का कांस्टेबल रहा मनोज डोडा-पोस्त की तस्करी में एक अन्य युवक के साथ धरा गया है. मनोज खाजूवाला में पोस्टेड था. इस दौरान

पहलगाम आतंकी हमले का असरः पर्यटन धराशायी,90 प्रतिशत बुकिंग रद्द,जो थे उनका पलायन,होटल रिसॉर्ट पूरी तरह से खाली,

DNR,News, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले का सीधा असर अब भद्रवाह के पर्यटन उद्योग पर देखने को मिल