Search
Close this search box.

मृतकों के मुआवजे की बात छोड़कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे गोविन्दराम मेघवाल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर,बीकानेर में देशनोक ओवर ब्रिज हादसे में एक ही समाज और परिवार के 6 युवाओँ की मौत के बाद कांग्रेस के नेता जो कर रहे हैं यह कोई स्वच्छ राजनीति नहीं है। कांग्रेस के नेता ऐसा उदाहरण पेश कर रहे हैं जो भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के लिए कलंक है। कांग्रेस के पूर्व विधायक और अन्य नेता इस घटना के मंच से प्रधानमंत्री की आलोचना कर रहे हैं और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का पुतला जला रहे हैं। इस घटना के लिए न तो मोदी दोषी और न अर्जुन राम। जिम्मेदारी राजस्थान सरकार और प्रशासनन की है। फिर क्यों मोदी को गाली और अर्जुन राम का पुतला जलाया जा रहा है। यह निकृष्ट राजनीति का नमूमा है। लोकतंत्र का उपहास उडाने जैसा है। गोविन्द राम मेघवाल की केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से ऐसे खुंदक निकालने से तो राजनीति का नैतिक पतन ही माना जाएगा। पीडित परिवार को इस रवैये से न तो संबल मिलेगा और न ही संवेदना। इसका जनता में जो संदेश जाएगा उसमें गोविन्द राम मेघवाल की छवि और धूमिल ही होगी। अर्जुन राम मेघवाल के राजनीतिक जीवन में अलोचना के कई बिन्दु हो सकते हैं, परन्तु उनमें घटना के प्रति मानवीय संवेदना से कोई इन्कार नहीं कर सकता। भले ही वे व्यक्त रूप में मृतकों के परिजनों के साथ नहीं हो, परन्तु संवेदना के तौर पर वे इतने अमानवीय तो कतई नहीं हो सकते। गोविन्द राम मेघवाल और कांग्रेस के नेताओं ने तो अर्जुन राम मेघवाल का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन की हद ही कर दी। इसको तो अर्जुन राम के विरोधी ही स्वीकार नहीं करेंगे। यह नुकसान खुद गोविन्द राम मेघवाल को हो रहा है। मुद्दे का कांग्रेसीकरण और घटना को राजनितिक मुद्दा बनाकर वे अपनी प्रतिष्ठा खो ही रहे हैं। उनको मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए और नौकरी दिलाने की बात के अलावा यह सब करना खुद की राजनीतिक प्रतिष्ठा पर आघात करना है। संभालो हर मुद्दे को राजनीतिक लाभ हानि से मत जोड़ो जनता सब समझती है गोविंद राम जी। मृतकों के परिजनों के राहत की बात करो अन्यथा ऐसी राजनीति को जनता कितना स्वीकार करेगी आप खुद भुगत चुके हो।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की

माली सैनी समाज के तीन दिवसीय गौरव गाथा अवार्ड का आज शुभारंभ,हजारों प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर। माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह 12, 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने जा