बीकानेर। बीकानेर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव गोंबर सहित तीन चिकित्सकों के खिलाफ बच्ची के ईलाज में लापरवाही बरतना व जांच कमेटी के सामने गलत तथ्य पेश करने के आरोप में बीकानेर सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा रानी बाजार निवासी जगदीशचंद्र खत्री पुत्र रमेश चंद्र ने दर्ज करवाया है। जिसमें मारवाड. हॉस्पिटल बीकानेर में कार्यरत बाल रोग विशेष डॉ. गौरव गोंबर, जयपुर स्थित हॉप हॉस्पिटल दुर्गापुरा जयपुर के गुर्दा रोग विशेष डॉ. अंकित मंगला व डॉ. प्रियंका मित्तल के खिलाफ दर्ज कराया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने बच्ची के ईलाज में गंभीर लापरवाही बरती, जिसके कारण बच्ची हैजल खत्री की मौत हो गई। डॉ. गौरव गोंबर द्वारा ईलाज में लापरवाही बतरने के साथ-साथ पैसों के लालच में बच्ची को जयपुर रैफर करना, वो भी गलत डॉक्टर्स के पास। साथ ही डॉ. गोंबर पर जांच कमेंटी के सामने सही तथ्य छुपाकर गलत तथ्य पेश करने का भी आरोप है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


