Search
Close this search box.

सिविल सेवा परीक्षा में बीकानेर के लाडलों ने किया नाम रोशन,बनेंगे आई.ए.एस,आई.पी.एस

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। मंगलवार को यूपीएससी ने 2025 का सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बीकानेर व श्रीडूंगरगढ़ की युवा शक्ति ने देशभर की सबसे बड़ी परीक्षा में सफलता का परचम फहरा दिया है। पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाली खबर से चारों ओर उत्साह छा गया है। श्रीडूंगरगढ़ की बेटी 28 साल ममता पुत्री विजयलाल जोगी और 22 साल हरिओम पांडिया पुत्र छगन पांडिया ने प्रथम प्रयास में परीक्षा में सफलता हासिल की है। दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल छा गया है और सभी जानकार व मित्रगण परिजनों को बधाइयां दे रहें है। ममता शिक्षा विभाग में हिंदी व्याख्याता के पद पर सेवारत है व मोबाइल वीडियो/फोटो एसडीके बहुत एसडीके आईएएस की परीक्षा की तैयारी उन्होंने जयपुर व दिल्ली से की है। उन्होंने 921वीं रैंक हासिल की है। उनके भाई रवि जोगी सहित परिजनों ने उन्हें बधाई दी। वहीं युवा और मात्र 22 वर्ष के हरिओम ने भारती निकेतन स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की तथा लॉ के विद्यार्थी है। हरिओम ने प्रथम प्रयास में 160वीं रैंक पर परीक्षा पास कर संभवत सबसे युवा आईएएस बनने का गौरव प्राप्त किया है। हरिओम कक्षा 10 में भारती निकेतन से राजस्थान टॉपर रहें और वे शुरू से ही पढाई में टॉपर रहें है। उनकी बहन निर्मला पांडिया भी गत आरपीएस परीक्षा में सलेक्ट हुई थी। कालूबास निवासी इस परिवार को सभी जानकार बधाई दे रहें है। बता देवें आज जारी परिणाम में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने पहला स्थान प्राप्त किया है। 1132 पदों के लिए हुई भर्ती में 1009 अभ्यर्थियों को पास किया गया है। देश भर में 1009 सलेक्ट आईएएस की श्रेणी में शामिल होकर इन दोनों ही युवाओं ने श्रीडूंगरगढ़ का नाम परिजनों ने उन्हें बधाई दी। वहीं युवा और मात्र 22 वर्ष के हरिओम ने भारती निकेतन स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की तथा लॉ के विद्यार्थी है। हरिओम ने प्रथम प्रयास में 160वीं रैंक पर परीक्षा पास कर संभवत सबसे युवा आईएएस बनने का गौरव प्राप्त किया है। हरिओम कक्षा 10 में भारती निकेतन से राजस्थान टॉपर रहें और वे शुरू से ही पढाई में टॉपर रहें है। उनकी बहन निर्मला पांडिया भी गत आरपीएस परीक्षा में सलेक्ट हुई थी। कालूबास निवासी इस परिवार को सभी जानकार बधाई दे रहें है। बता देवें आज जारी परिणाम में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने पहला स्थान प्राप्त किया है। 1132 पदों के लिए हुई भर्ती में 1009 अभ्यर्थियों को पास किया गया है। देश भर में 1009 सलेक्ट आईएएस की श्रेणी में शामिल होकर इन दोनों ही युवाओं ने श्रीडूंगरगढ़ का नाम आचार्य पिता अमित अचार्य बीएमएस के नेता चांदरतन आचार्य के पौत्र है। इनके आईएएस बनने पर भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य ने दी बधाई। आचार्य को 96वीं रैक मिली है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर आयोजन के लिए की गई मीटिंग

बीकानेर। सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मीटिंग आयोजित की गई, समिति द्वारा लगातार नवमी बार सेवा शिविर का आयोजन कोडमदेसर फांटे से 1 किलोमीटर

दाऊजी रोड़ के एंजल स्पा पर पुलिस की रेड,चार महिलाओं सहित आठ को पकड़ा,शिकायत के बाद भी नहीं हो रहीं थीं थाना स्तर पर कार्यवाही

बीकानेर। बीकानेर में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा थम ही नहीं रहा है। उल्टा यह धंधा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दाऊजी

वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला,  रेंजर मोहिनी चौधरी पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश

बीकानेर,उपवन संरक्षक,बीकानेर के निर्देशन में अवैध वन उपज परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम खोडाला क्षेत्र में वन विभाग की

मुक्ता प्रसाद में हुए दंपत्ति हत्याकांड में पुलिस ने बरामद किए 1 किलो के करीब  सोना-चांदी के आभूषण

बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक दम्पति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने अब बरामदगी शुरू कर दी है। मंगलवार