बीकानेर । जयनारायण व्यास कालोनी थाना इलाके के अशोक नगर इलाके में महिला की बदमाशों द्वारा हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या घर में घुसकर की गई मारपीट के कारण हुई है। इस घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं।धरने पर बैठे लोगों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी, 50 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर सरकारी नौकरी देने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, वे धरना खत्म नहीं करेंगे। पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से समझाइश की कोशिश की कर रहा है, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हम शव नहीं उठाएंगे।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


