DNR News बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र से 20 भरी सोने के गहने व नकदी चोरी का मामला सामने आया है। घटना पुरानी लाइन, भाटी रोड़ की है। जहां पंकज बरडिया पुत्र पूनमचंद बरडिया के यहां चोरी की घटना हुई है। पंकज ने गंगाशहर पुलिस को रिपोर्ट दी है। आरोप है कि आरोपी 15 से 24 मार्च तक उनके घर रुका हुआ था, उसकी परीक्षा चल रही थी। देशनोक निवासी आरोपी प्रार्थी के मामाजी का पौत्र है।
आरोप है कि युवक ने सोने का फुल सेट, 2 अंगूठी, 5 जोड़ी कान के गहने, माणक का पेंडल, एसपी नाम का गहना, एक अन्य पेंडल व 5100 रूपए नकदी चुरा लिए।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी युवक सहित चोरी के आभूषण खरीदने वाले तीन सुनारों को राउंड अप कर लिया है। सभी आरोपी देशनोक के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं परिवादी भी मूलतः देशनोक का है, वर्तमान में गंगाशहर निवास कर रहा है।
