Search
Close this search box.

5वीं बोर्ड: 81-100 अंक लाने पर विद्यार्थी को मिलेगा ए ग्रेड,ई ग्रेड वाले विद्यार्थी को माना जाएगा पूरक

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। आगामी पांचवीं बोर्ड परीक्षा में 81 से 100 अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी को ए ग्रेड मिलेगी। यदि किसी विद्यार्थी के ई ग्रेड आएगी तो उसका परिणाम पूरक का माना जाएगा।

उसे अनुत्तीर्ण नहीं माना जाएगा लेकिन, पूरक परीक्षा के बाद ही उसे आगामी कक्षा में प्रोन्नत किया जा सकेगा। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2019 के प्रावधानों के तहत वर्तमान में कक्षा 5 में अनुत्तीर्ण का प्रावधान है। ऐसे में कक्षा पांच में मूल्यांकन व्यवस्था का ग्रेडिंग स्केल तय किया गया है।

मूल्यांकन व्यवस्था में अंकों के आधार पर ए, बी, सी, डी और ई ग्रेड को तय किया गया है। परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण भी किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय के सबसे बड़े राजकीय विद्यालय में परीक्षा केन्द्र होगा। इसकी दूरी संबंधित विद्यालय से 4 किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यदि किन्हीं परिस्थितियों में केन्द्र परिवर्तित करना होगा तो जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति से स्वीकृति लेनी होगी। साथ ही अधिकतम 24 विद्यार्थियों पर एक वीक्षक की नियुक्ति किया जाएगा। उन राजकीय विद्यालयों को ही परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा जहां पहले से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा केन्द्र हैं। विद्यार्थी को सौ अंक लाने के लिए 20 अंक सत्रांक के लिए एवं 80 अंक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए हैं।

इस प्रकार रहेगी ग्रेडिंग

स्केल ग्रेड

81-100 ए

61-80 बी

41-60 सी

33-40 डी

0-32 ई

ब्लॉक स्तरीयपरीक्षा संचालन समिति का गठन

परीक्षा के सफल संचालन के लिए ब्लॉक स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है। इसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है। जबति अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही राजकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, संग्रहण एवं मूल्यांकन केन्द्र के संस्था प्रधान, ब्लॉक क्षेत्र के संस्था प्रधान को सदस्य बनाया गया है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर आयोजन के लिए की गई मीटिंग

बीकानेर। सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मीटिंग आयोजित की गई, समिति द्वारा लगातार नवमी बार सेवा शिविर का आयोजन कोडमदेसर फांटे से 1 किलोमीटर

दाऊजी रोड़ के एंजल स्पा पर पुलिस की रेड,चार महिलाओं सहित आठ को पकड़ा,शिकायत के बाद भी नहीं हो रहीं थीं थाना स्तर पर कार्यवाही

बीकानेर। बीकानेर में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा थम ही नहीं रहा है। उल्टा यह धंधा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दाऊजी

वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला,  रेंजर मोहिनी चौधरी पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश

बीकानेर,उपवन संरक्षक,बीकानेर के निर्देशन में अवैध वन उपज परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम खोडाला क्षेत्र में वन विभाग की

मुक्ता प्रसाद में हुए दंपत्ति हत्याकांड में पुलिस ने बरामद किए 1 किलो के करीब  सोना-चांदी के आभूषण

बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक दम्पति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने अब बरामदगी शुरू कर दी है। मंगलवार