बीकानेर। बीकानेर सीसीटीवी डीलर्स एसोसिएशन (BCDA) द्वारा आयोजित “बीसीडीए क्रिकेट टूर्नामेंट 2025” का रेलवे ग्राउंड में भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शहर की प्रमुख सीसीटीवी डीलर कंपनियों की टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का समापन समारोह यादगार बना, जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए गए।
काव्या किंग्स बनी चैंपियन:
फाइनल मुकाबले में काव्या किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर इलेवेन को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। मैच में काव्या किंग्स के खिलाड़ियों का उत्साह और रणनीति देखने लायक थी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया आयोजन का गौरव:
समापन समारोह के दौरान बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल जी राठी और सौरभ शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजकों की सराहना की।
स्पॉन्सर्स और आयोजकों का विशेष योगदान:
इस आयोजन में CP Plus, Mecclien, TRG, Di, View Vision जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स स्पॉन्सर्स के रूप में जुड़े थे। टूर्नामेंट की सफलता में मुकेश गौड़, धीरज चोपड़ा, पुखराज गहलोत, नंद किशोर उपाध्याय, प्रकाश तंवर, भवानी सिंह, सुनील शर्मा, सतीश पुरोहित और मुरली गहलोत का विशेष योगदान रहा।
इस आयोजन ने न केवल खेल भावना को बढ़ावा दिया बल्कि बीकानेर के व्यापारिक जगत को भी एकजुट करने का काम किया। बीसीडीए के इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी जा रही है।
