बीकानेर। नत्थूसर बास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्व. श्रीमती जीया देवी सांखला एवं स्व. श्रीमती जमना देवी टाक की पुण्य स्मृति में आयोजित कक्षा हॉल का उद्घाटन और विशाल रक्तदान शिविर का कार्यक्रम 1 फरवरी 2025 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
हॉल का उद्घाटन भंवरलाल जी टांक द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में 120 से अधिक रक्तदाताओं ने भाग लिया, जिनमें से लगभग 100 यूनिट रक्तदान हुआ। विशेष रूप से महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। इस आयोजन में मोहल्ले वासियों का सराहनीय सहयोग रहा।

कार्यक्रम के संयोजक शैतान सिंह सांखला ने बताया कि यह आयोजन समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मदन जी मेघवाल, डॉ. कालूराम जी , और डॉ. कुलदीप जी का सम्मान किया गया।
रक्तदान शिविर में पीबीएम अस्पताल की टीम ने डॉ. कुलदीप मेहरा के नेतृत्व में रक्त संग्रह किया। इस टीम में राजेश जी राठी, श्रीमती मोनिका, श्रीमती राजश्री, श्री विनम्र सक्सेना, जयदेव सांखला, नरेश नाथ, सुनील कुमार, कमल सांखला, सीताराम प्रजापत, मयूर सिंह और राधाकिशन शामिल थे।

इस सफल आयोजन के लिए शहरवासियों, रक्तदाताओं, और सभी सहयोगियों को आयोजकों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
