बीकानेर में रविवार सुबह ठीक एक बजे भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया है। लोग जहां खड़े थे, वहीं पर भूकंप के कारण जमीन हिलने का अहसास हुआ। अब लोग एक-दूसरे को फोन करके पूछ रहे हैं कि उन्हें भी झटका महूसस हुआ क्या? उधर, सिस्मोलॉजी ने बीकानेर के बजाय तिब्बत में भूकंप के झटके की पुष्टि की है। बीकानेर ओर आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
ठीक एक बजे एक से दो सैकंड के बीच ऐसे लगा, जैसे पैरों के नीचे जमीन हिल रही है। हालांकि कुछ सैकंड की इस हलचल के बाद किसी तरह के नुकसान की रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि अचानक सब कुछ हिल गया था, गिलास भी पड़ी-पड़ी हिलने लगी थी। सब कुछ अचानक हिल गया। बीकानेर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। श्रीडूंगरगढ़ में भूकंप के झटके लगे। यहां भी लोगों ने जमीन हिलने की पुष्टि की है।
नोखा और लूणकरनसर में भी भूकप का अहसास हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक धरती हिल गई। कुछ समझ पाते उससे पहले सब कुछ सामान्य था। ऐसे में भूकंप ने जोर का झटका तो मारा है। अब तक कहीं से भी किसी तरह की जनहानि होने की सूचना नहीं है।
