Search
Close this search box.

स्व. श्रीमती जीया देवी सांखला एवं स्व. श्रीमती जमना देवी टाक की पुण्य स्मृति में कक्षा हॉल का शुभारंभ और विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर, नत्थूसर बास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1 फरवरी 2025 को स्व. श्रीमती जीया देवी सांखला और स्व. श्रीमती जमना देवी टाक की पुण्य स्मृति में एक कक्षा हॉल का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम शनिवार सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें रक्तदान के माध्यम से समाज सेवा और मानवता की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। “रक्तदान महादान” के आदर्श को साकार करते हुए यह शिविर जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

यह कार्यक्रम स्व. श्रीमती जीया देवी सांखला और स्व. श्रीमती जमना देवी टाक के परिवारजनों एवं मित्रों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें और मानवता की इस अनूठी सेवा में अपना योगदान दें।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नत्थूसर बास में आयोजित इस कार्यक्रम में रक्तदान के साथ-साथ सामाजिक सेवा और सामूहिक सहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजकों ने शहर के हर वर्ग के लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस पवित्र उद्देश्य में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

गहने चमकाने के बहाने ठगी: बुजुर्ग दंपती से 7 तोले सोने के आभूषण ले उड़े दो ठग,पूजा बर्तन चमकाने का दिया झांसा, गैस पर चढ़ाए गहने लेकर हुए फरार

पूजा बर्तन चमकाने का दिया झांसा, गैस पर चढ़ाए गहने लेकर हुए फरार फलोदी जोधपुर फलोदी शहर की व्यासों की गली में मंगलवार को दिनदहाड़े

अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर में इस वर्ष भव्य रथ यात्रा 8 जुलाई 2025 को निकाली गई।

बीकानेर। इस्कॉन के केंद्र प्रभारी श्री संकर्षण प्रिय दास जी ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की महिमा बताते हुए बताया कि जगन्नाथ जी ही कलयुग

ग्राम विकास अधिकारी व बीडीओ में चले लात घुसे,पी.बी.एम में भर्ती,कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बीकानेर। जिले के नोखा बीडीओ व ग्राम विकास अधिकारी के बीच मारपीट में ग्राम विकास अधिकारी के चोटें आई है। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया