DNR NEWS,बीकानेर।
श्री करनी माँ के अनन्य भक्त व माँ करनी समर्थ सेवा संस्थान के सक्रिय कार्यकर्ता स्व. श्याम सांखला की प्रथम पुण्यतिथि पर माँ करनी समर्थ सेवा संस्थान व माँ के लाडले ग्रुप द्वारा 7 फरवरी को शुबह 8.30 से शाम 4 बजे तक श्रीरामसर में करनी माता मंदिर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा,

इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करे इसी उदेश्य से शहर के गणमान्य व प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा पोस्टर विमोचन करवाकर,उनके द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपील करवाने का कार्य किया जा रहा है,

इसी के चलते कल विधायक जेठानंद जी व्यास, 21 गणेश जी मन्दिर के पुजारी जी श्री नरसिंह दास जी स्वामी, पूर्व शहर बीजेपी जिलाध्यक्ष रामकिशन जी आचार्य,डॉ. कन्हैया लाल जी कच्छावा द्वारा पोस्टर विमोचन करवाया गया।
Daily News Rajasthan द्वारा भी आपसे इस पावन कार्य में भाग लेने की अपील की जाती है,आपका एक बूंद खून अगर किसी की जिंदगी बचा सकता है तो पूर्वी पवन कार्य जरूर करना चाहिए

