follow us:

Search
Close this search box.

राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग ने 42 सेवाओं को ऑनलाइन सुरु किया,अब घर बेठे कर सकेंगे आवेदन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जयपुर। लोगों की सहूलियत और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए परिवहन विभाग जनता से जुड़े लाइसेंस और वाहन संबंधी कार्यों को ऑनलाइन कर रहा है। हालांकि इसकी शुरूआत सालभर पहले ही कर दी गई। लेकिन कुछेेक सेवाएं ही ऑनलाइन की गई। अब परिवहन विभाग ने 42 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। इसमें अधिकतर लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन और परमिट से संबंधित सेवाएं हैं। सेवाओं के ऑनलाइन होने के बाद लोग लोग घर बैठे ही अपने काम के लिए आवेदन कर सकेंगे। परिवहन विभाग ने करीब नौ महीने पहले लाइसेंस और आरसी को भी डिजिटल रूप में देने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। लोगों के मोबाइल पर ही लाइसेंस और आरसी के लिए लिंक आ रहा है, जहां से लोग डिजिटल आरसी-लाइसेंस डाउनलोड कर रहे हैं। इससे पहले विभाग की ओर से स्मार्ट कार्ड दिया जाता था,जिसे लेने के लिए लोगों को आरटीओ कार्यालयों में आना पड़ता था। बिना ऑनलाइन सेवा के लोगों को हर काम के लिए आरटीओ ऑफिस आना पड़ता था। ऐसे में लोगों के काम एक ही दिन में नहीं हो पाते थे व कार्यालयों के चक्कर लगते थे साथ ही काम के लिए एजेंटों के भरोसे रहना पड़ता था। ऑनलाइन होने के बाद अब लोगों को आरटीओ और डीटीओ कार्यालय आए बिना ही आवेदन करने का मौका दिया गया है।

आवेदन करने का मौका दिया गया है।
लाइसेंस संबंधित ये काम
लर्निग लाइसेंस आवेदन
रजिस्ट्रेशन-परमिट संबंधी
– अस्थायी आवेदन
– डुप्लीकेट आवेदन
– रजिस्ट्रेशन फीस
– रजिस्ट्रेशन एनओसी
– आरसी में पता बदलवाना
– रजिस्ट्रेशन नंबर रिटेंशन
ट्रांसफर ऑनरशिप नोटिस मोटर व्हीकल
– ट्रांसफर ऑनरशिप मोटर व्हीकल
– एडिशनल लाइफ टाइम टैक्स
– ट्रेड सर्टिफिकेट रिन्यूवल
– नया परमिशन
– डुप्लीकेट परमिट
परमिट सरेंडर
– रिन्यू परमिट
– रिन्यू परमिट ऑथराइजेशन
– स्पेशल परमिट आवेदन
– अस्थायी परमिट आवेदन
– कंडक्टर लाइसेंस रिन्यू
– जारी करना
– डुप्लीकेट जारी करना
– पता बदलना
– मोबाइल नंबर अपग्रेड करना
– इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना
– वाहनों का लाइसेंस सरेंडर करना

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग