follow us:

Search
Close this search box.

प्रेम प्रसंग प्रकरण में हत्या के आरोपी को 5 साल बाद मिली आजीवन कारावास की सजा,पत्नी को संदेह का लाभ,हुई बरी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। लगभग साढ़े पांच वर्ष पहले हत्या के आरोपी को आज आजीवजन कारावास की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश संख्या 7 की पीठासीन अधिकारी रेणु सिंघला की अदालत ने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के पति छिनुराम के खेत में घुसकर धारधार हथियारों से छिनुराम की हत्या करने के आरोपी रिडमलसर निवासी विक्रम उर्फ सदासुख को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास सहित साठ हजार रूपये अर्थदण्ड से दंडित किया हैं। आरोपी द्वारा अर्थदण्ड की राशि अदालत में जमा नहीं करवाने पर उसे डेढ़ वर्ष का अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतना होगा। इस मामले के एक अन्य अभियुक्त मृतक छिनुराम की पत्नी राधा को संदेह का लाभ दिया जाकर दोषमुक्त कर दियां।प्रकरण के अनुसार परिवादी जगाराम ने 19.05.2019 को थाना पुलिस जेएनवीसी में रिपोर्ट की कि उसका छोटा भाई छिनुराम निवासी जामसर के दाउदसर गांव का हैं जो मोहम्मद सलीम सोढा के खेत वाके नैणों का बास सच्चा सौदा डेरा के पास रिडमलसर में चौकीदारी व देखबाल करता था जो खेत में बनी ढाणी में अपनी पत्नी राधा व बच्चों के साथ रहता था। राधा का पीहर गांव रिडमलसर में ही हैं राधा के पीहर के पास ही आरोपी का मकान था आरोपी एवं राधा के आपस में संबंध थे। आरोपी कई बार राधा के खेत व ढाणी में आता जाता था और राधा के साथ अनैतिक संबंध भी थे, जिसके बारे में छिनुराम व उसके परिवारजनों व राधा के पिता ने भी विक्रम और राधा को समझाया कि यह गलत काम छोड़ दे और विक्रम को भी ढाणी में आने से मना किया परंतु वह दोनों नहीं माने और धमकी दी कि उन्हे रोकने की हिम्मत की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा छिनुराम को आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। जिस बाबत् छिनुराम ने अपने परिवारजनों व गांव के मौजिज व्यक्तियों को बतलाया। 18.05.2019 की दोपहर उसके भाई लक्षमण राम ने छिनुराम को फोन किया परंतु फोन किसी ने नहीं उठाया तब उस वक्त वे बीकानेर आये हुए थे,तब परिवादी व मगाराम दोनों रिडमलसर होते हुए छिनुराम जहां खेत की रखवाली कर रहा था वहां गये तब खेत के पास देखा कि आरोपी खेत से निकलकर भाग रहा था जिसके हाथ में गुप्तीनुमा हथियार था तब वे दोडकर ढाणी में गये तो वहां छिनुराम खून से लतपथ था और उसके गले में जगह जगह चोटे थी वह चेहरे व सिर पर चोटे लगी हुई थी तब उन्होनें विक्रम को पकडने के लिए उसका पिछा किया परंतु वह भाग गया तब उन्होनें छिनुराम को संभाला तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। राधा का पता किया तो वो भी गायब थी जिस पर उन्होंने गांव दाउदसर व राधा के पीहर सूचना दी तब शाम तक सभी लोग आ गये जिस पर पडोसीयों ने पुलिस को बुलाया पुलिस वाले छिनुराम को अस्पताल लेकर गये व शव को मोर्चरी में रख दिया। उसके भाई छिनुराम को आरोपी ने खतरनाक हथियार से हत्या कर दी। अभियोजन पक्ष की ओर से 14 गवाहों के बयान अदालत में करवाये गये। अदालत ने आदेश में यह भी कहा कि आरोपी द्वारा जमा करवायी गयी अर्थदण्ड की राशि 60000 रूपये बाद गुजरने मियाद मृतक के बच्चों को बतौर क्षतिपूर्ति दी जावें इसके अलावा पीडित प्रतिकर स्कीम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से क्षतिपूर्ति राशि मृतक के बच्चों को दिये जाने की अनुशंसा की। राज्य सरकार की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक जगदीश सेवग ने की।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग