DNR NEWS,बीकानेर
मंगलवार शाम को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक युवती के दिन दहाड़े कस्बे मोमासर बास की व्यस्त गली में से अपहरण करने का आरोप लगाने से माहौल संगीन हो गया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि युवती जान्हवी मोदी पुत्री सीताराम मोदी सोशल मीडिया पर मुकेश की कॉमेडी नाम से बनाए जाने वाले वीडियो में कॉमेडी करती है एवं उसकी मां पुष्पा मोदी ने जरीए रिपोर्ट बीकानेर के निवासी तरूण सिकलीगर के खिलाफ आंशका जताते हुए अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। पुष्पा मोदी ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार शाम को अपनी बेटी जान्ह्ववी के साथ बाजार जाकर अपने घर लौट रही थी, घर के पास पहुंची तो पीछे से दो युवकों ने उसे धक्का दिया एवं उसकी बेटी को बेहोश कर अपने साथ गाड़ी में डाल कर अपहरण कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच थानाधिकारी ने शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में शक के आधार पर युवती की तलाश शुरू कर दी है, परिजनों ने जिस संदिग्ध गाड़ी के बारे में जानकारी दी है वह गाड़ी जयपुर रोड़ स्थित एक टोल से गुजरा जाना भी सामने आया है। प्रकरण में सुत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि युवती का फोन भी उसके घर पर ही मिला है एवं उसमें वाटसएप एवं अन्य एप अनइंस्टाल किए हुए है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने करीब चार महिनों से युवती से फोन भी ले रखा था। घटना के करीब 6 घंटे बाद रात 1 बजे बीकानेर निवासी नामजद युवक के खिलाफ मामला दर्ज होने एवं घटना के तुरंत बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने से पहले युवक के संबध में बीकानेर में पता करने के कारण मामला संदिग्ध बन रहा है।
