follow us:

Search
Close this search box.

माली समाज का आक्रोश और मांग: अब चुप नहीं बैठेंगे!

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

गोपाल गहलोत की राजनीतिक हत्या हुई, हमने कुछ नहीं कहा।
बाबूलाल गहलोत की राजनीतिक हत्या हुई, हमने कुछ नहीं कहा।
लेकिन अब राजेंद्र पंवार की राजनीतिक हत्या की तैयारी हो रही है।
बीजेपी नेताओं, कान खोलकर सुन लो – अब माली समाज चुप नहीं बैठेगा।

हमने क्या नहीं दिया?
बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में माली समाज के 70,000 से अधिक वोटर हैं।
हर बार हमने बीजेपी को वोट देकर जिताया, लेकिन बदले में हमें क्या मिला?
बीकानेर के सांसद, विधायक और जिले के तमाम बीजेपी पदाधिकारियों से अब हमारा सवाल है:
माली समाज को उसका हक क्यों नहीं मिलता?

हमारा समाज हर वर्ग और हर जाति से अपील करता है कि इस बार हमारे समाज के निर्भीक और निस्वार्थ भाव से काम करने वाले राजेंद्र पंवार को शहर भाजपा अध्यक्ष बनाया जाए।
राजेंद्र पंवार ने हमेशा समाज के हित और बीजेपी के लिए काम किया है। उनका हक छीनने की कोशिश न करें।

अब अन्याय सहन नहीं होगा
माली समाज के साथ हर बार कुठाराघात होता है।
बीजेपी नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि माली समाज देना भी जानता है और छीनना भी।
बीकानेर के वर्तमान विधायकों की जीत में माली समाज का सबसे बड़ा योगदान रहा है, लेकिन इसके बावजूद समाज को अनदेखा किया गया।
इस बार ऐसा नहीं होगा।
हमारी स्पष्ट मांग है कि राजेंद्र पंवार को बीजेपी का शहर जिलाध्यक्ष घोषित किया जाए।

माली समाज की युवा शक्ति से अपील
माली समाज के तमाम युवाओं से निवेदन है कि यह संदेश बीजेपी के हर पदाधिकारी तक पहुंचाएं।
उनकी आंखें खोलें और उन्हें बताएं कि समाज के साथ अब अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा।

हमारी मांग है:

  • माली समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी में उसका अधिकार मिले।
  • राजेंद्र पंवार को शहर जिलाध्यक्ष बनाया जाए।
  • समाज को सम्मान और मान्यता दी जाए।

अब नहीं तो कभी नहीं
अगर इस बार हमारी बात अनसुनी की गई, तो माली समाज के लोग मजबूर होकर अलग रास्ता अपनाने पर विचार करेंगे।
हम समाज के उत्थान के लिए लड़ते रहेंगे।

जय ज्योतिबा फुले, जय सावित्रीबाई फुले।
माली समाज एकता जिंदाबाद।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग