follow us:

Search
Close this search box.

बारात में जा रही कार के आगे आया सांड,2 चचेरे भाइयों सहित 4 की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। बीकानेर के लूणकरणसर में कार के आगे सांड आने से अनियंत्रित होकर चार बार पलटी खा गई। हादसे में 2 चचेरे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।

कार सवार लोग चूरू के भोजासर छोटा गांव से बारात में लूणकरणसर के पेमासर गांव जा रहे थे। इस दौरान हंसेरा गांव के पास ये हादसा हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश बिश्नोई और टाइगर फोर्स के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने भगवान दास (28) पुत्र नौरंगदास, विनोद (22) पुत्र हजारी भारती, सुनील (18) पुत्र जयनारायण भारती और कालू भारती (35) को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कालू भारती इन दिनों रावतसर में रहता था, लेकिन शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था।

बारात आगे निकली, कार पीछे रह गई

दरअसल, बारात तो आगे निकल गई, लेकिन ये कार पीछे रह गई थी। ऐसे में शादी में शामिल होने वाले अधिकांश लोग पेमासर पहुंच गए थे। वहां पहुंचते ही पता चला कि पीछे कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस पर शादी छोड़कर कुछ लोग वापस लूणकणसर आए।

मृतकों में दो चचेरे भाई

हादसे में जिन चार युवकों की मौत हुई है, उनमें विनोद पुत्र हजारी और सुनील पुत्र जयनारायण भारती चचेरे भाई थे। इनके साथ भगवान भारती था, जो पड़ोसी था। दोस्ती होने का कारण वो भी इनके साथ गया था। विनोद ओर सुनील पढ़ाई कर रहे थे, जबकि भगवान ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाकर अपना घर चला रहा था। वहीं चौथा मृतक कालू विनोद और सुनील की रिश्तेदारी में था।

बारात में सिर्फ 25 लोग ही गए थे

गांव में खेती का काम करने वाले हेमराज भारती के लड़के सतपाल की शादी थी। विवाह के लिए तीन-चार कारें ही गई थी, जिसमें पच्चीस लोग शामिल हुए। ये लोग करीब साढ़े पांच बजे भोजासर छोटा गांव से रवाना हुए थे। दुल्हा सतपाल और अन्य लोग तो पेमासर गांव में पहुंच गए थे, लेकिन पीछे से एक कार का एक्सीडेंट हो गया।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बीसीडीए क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन: काव्या किंग्स ने जीता खिताब

बीकानेर। बीकानेर सीसीटीवी डीलर्स एसोसिएशन (BCDA) द्वारा आयोजित “बीसीडीए क्रिकेट टूर्नामेंट 2025” का रेलवे ग्राउंड में भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शहर

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा हॉल का उद्घाटन और विशाल रक्तदान शिविर संपन्न

बीकानेर। नत्थूसर बास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्व. श्रीमती जीया देवी सांखला एवं स्व. श्रीमती जमना देवी टाक की पुण्य स्मृति में

बीकानेर में भूकंप,अचानक धरती हिलने से लोगों में बैठा डर, किसी तरह की कोई जनहानि नहीं

बीकानेर में रविवार सुबह ठीक एक बजे भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया है। लोग जहां खड़े थे, वहीं पर भूकंप के कारण जमीन

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का 1 फरवरी सेे लाभ लेने के लिए 31 जनवरी से पहले कराएं पंजीकरण

25 लाख के चिकित्सा बीमा के साथ मिल रहा 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर बीकानेर में 25 सरकारी व 7 निजी अस्पतालों में