बीकानेर पडौसी के झूठे आरोप से परेशान एक व्यक्ति ने कर ली आत्महत्या
बीकानेर चौपड़ा बाड़ी निवासी 50 वर्षिय मुन्नालाल ने अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली मुन्नालाल के पुत्र करण गहलोत ने गंगा शहर थाने में मामला दर्ज कर बताया की 15 जनवरी को उसके पिता ने पड़ोसी के झूठे आरोप से आहत हो कर आत्महत्या कर ली करण गहलोत ने पुलिस को जानकारी दी की मेरे पिता मजदूरी का काम करते थे हमारे पडौस में रहने वाले सिकंदर गुर्जर ने मेरे पिता के खिलाफ उसकी गाय को मारने का झूठा मुकदमा गंगा शहर थाने में दर्ज कराया और उन्हें डराया धमकाया जिससे आहत होकर मेरे पिता ने आत्महत्या कर ली आपको बता दें की मुन्नालाल गहलोत मेहनत मजदूरी करने वाला एकमात्र अपने घर का सहारा था।


